NEET Exam Pattern in Hindi : नीट परीक्षा पैटर्न का महत्व, मार्किंग सिस्टम, सिलेबस और बेस्ट टिप्स

1 minute read
NEET Exam Pattern in Hindi

NEET Exam Pattern in Hindi : मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने की संभावनाएं जुटाने वाले अभ्यर्थियों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) से होकर गुजरना पड़ता है। इस परीक्षा का आयोजन मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य ग्रेजुएशन सिलेबसों में छात्रों के एडमिशन के उद्देश्य के साथ किया जाता है। NEET परीक्षा को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित किया जाता है। यदि आप NEET की तैयारी कर रहे हैं, तो परीक्षा के पैटर्न को समझना बहुत जरूरी है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप नीट परीक्षा पैटर्न (NEET Exam Pattern in Hindi) के बारे में आसानी से जान पाएंगे।

परीक्षा का नामनेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)
संचालन निकायनेशनल टेस्टिंग एजेंसी
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा की अवधि3 घंटे और 20 मिनट
कुल सवालकुल 200 प्रश्नों में से 180 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
कुल अंक720 अंक
प्रश्नों के प्रकार MCQ
मार्क्स स्कीम प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 अंकप्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक
नीट में आने वाली भाषाएंअंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू

नीट एग्जाम पैटर्न – NEET Exam Pattern in Hindi

नीट एग्जाम पैटर्न 2025 (NEET Exam Pattern in Hindi) और NEET UG सिलेबस 2025 को नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा निर्धारित किया गया है। NTA के निर्णय के अनुसार, NEET 2025 में प्रत्येक सेक्शन/सब्जेक्ट में सेक्शन B में एक विकल्प होगा। परिणामस्वरूप, NEET परीक्षा पैटर्न 2025 को दो भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक विषय में दो खंड होते हैं:

  • खंड A में 35 प्रश्न
  • खंड B में 15 प्रश्न

बता दें कि अभ्यार्थी खण्ड B में सम्मिलित 15 प्रश्नों में से किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं। परिणामस्वरूप, कुल प्रश्नों की संख्या अभी भी समान है। नीट एग्जाम पैटर्न 2025 में इस बार अतिरिक्त 20 मिनट भी जोड़े गए हैं, जिससे NEET-UG 2025 के लिए कुल समय 200 मिनट हो गया। यदि कोई उम्मीदवार 10 से अधिक प्रश्न हल करता है, तो सेक्शन B से केवल पहले 10 प्रश्नों का ही मूल्यांकन किया जाएगा।

विषयप्रश्नों की संख्या अंक
भौतिक विज्ञान50 180
रसायन विज्ञान50 180
बॉटनी 50 180
जूलॉजी50 180
कुल योग200 720

यह भी पढ़ें : Best Books for NEET in Hindi Medium 2025

नीट एग्जाम पैटर्न का महत्व

नीट एग्जाम पैटर्न का महत्व जानकर ही आप इस परीक्षा के लिए एक बेहतर रणनीति बना सकते हैं, जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है –

  • नीट एग्जाम पैटर्न 2025 विद्यार्थियों को उनके द्वारा कवर किए गए विषयों और समय सीमा के बारे में बहुमूल्य जानकारी देता है।
  • नीट एग्जाम पैटर्न के बारे में जानने के बाद विद्यार्थियों को अपनी रणनीति बनाने का भी एक अवसर मिल जाता है।
  • नीट एग्जाम पैटर्न के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा के माहौल का अनुमान लगा सकते हैं, साथ वे अपने वीक पॉइंट्स पर भी फोकस कर सकते हैं।
  • नीट एग्जाम पैटर्न के माध्यम से ही विद्यार्थियों को परीक्षा में मार्किंग सिस्टम के बारे में भी पता चलता है, जिससे वे खुद को गलतियां करने से बचा सकते हैं।
  • नीट एग्जाम पैटर्न ही विद्यार्थियों को विषयों के वेटेज के बारे में बताता है, जिससे उनकी रणनीति में भी सुधार आता है।

नीट एग्जाम पैटर्न में मार्किंग सिस्टम

नीट एग्जाम पैटर्न में मार्किंग सिस्टम को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है –

  • नीट एग्जाम पैटर्न के अनुसार परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है।
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर देने पर विद्यार्थियों को पूरे 4 अंक मिलेंगे।
  • यदि विद्यार्थी प्रश्नों का गलत उत्तर देते हैं तो प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
  • नीट एग्जाम पैटर्न के अनुसार यदि किसी ‘आंसर की’ पर ऑब्जेक्शन उठाने के बाद एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं, तो उनमें से किसी एक/सभी को 4 अंक प्राप्त होंगे।
  • नीट एग्जाम पैटर्न में यदि किसी प्रश्न का प्रयास या उत्तर नहीं दिया गया तो विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

नीट परीक्षा पैटर्न 2025 विषयों का वेटेज

नीट परीक्षा पैटर्न 2025 विषयों का वेटेज कुछ इस प्रकार हैं –

NEET भौतिक विज्ञान का वेटेज

भौतिक विश्व और मापन2%
गतिविज्ञान7%
गति के नियम7%
कार्य, ऊर्जा और शक्ति4%
कण प्रणाली और घूर्णी गति4.5%
आकर्षण-शक्ति4.5%
थोक पदार्थ के गुण9%
दोलन और तरंगें7%
ऊष्मप्रवैगिकी4.5%
आदर्श गैस का व्यवहार और गतिज सिद्धांत2%
इलेक्ट्रोस्टाटिक्स4%
करंट इलेक्ट्रेसिटी9%
विद्युत धारा और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव7%
विद्युतचुंबकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धाराएं4%
विद्युतचुंबकीय तरंगें2%
प्रकाशिकी4.5%
विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति4%
परमाणु और नाभिक7%
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों7%

NEET जीव विज्ञान का वेटेज

जीवों की विविधता12%
पौधों और जानवरों में संरचनात्मक संगठन9%
कोशिका: संरचना और कार्य8%
प्लांट फिज़ीआलजी8%
मानव मनोविज्ञान16%
प्रजनन11%
आनुवंशिकी और विकास13%
जीव विज्ञान और मानव कल्याण9%
जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग4%
पारिस्थितिकी और पर्यावरण10%

नीट परीक्षा पैटर्न में भाषा का विकल्प

नीट परीक्षा पैटर्न में भाषा के विकल्प के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को जरूर पढ़ें, जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • NEET 2025 परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की जाती है। हालाँकि, भाषा माध्यम का चुनाव विशिष्ट परीक्षा केंद्रों के अधीन है।
  • अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु, उर्दू या पंजाबी आदि भाषाओं में से प्रश्न पत्र का माध्यम चुनकर अभ्यर्थी इस परीक्षा का हिस्सा बन सकते हैं।
  • बता दें कि भाषा माध्यम का चयन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के दौरान किया जाता है।
  • एक बार भाषा माध्यम का चयन हो जाने के बाद इसे किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जा सकता है।
  • जो अभ्यर्थी अंग्रेजी भाषा का चयन करते हैं उन्हें केवल अंग्रेजी परीक्षा पुस्तिका ही मिलती है, जबकि जो अभ्यर्थी हिंदी का विकल्प चुनेंगे, उन्हें हिंदी और अंग्रेजी में द्विभाषी परीक्षण पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी।
  • स्थानीय भाषा चुनने वाले अभ्यर्थियों को चयनित भाषा और अंग्रेजी में द्विभाषी परीक्षण पुस्तिका मिलेगी।
  • किसी प्रश्न के अनुवाद में किसी भी प्रकार की अस्पष्टता होने पर अंग्रेजी संस्करण को ही अंतिम माना जाएगा।

नीट परीक्षा पैटर्न में ओएमआर शीट के लिए निर्देश

नीट परीक्षा पैटर्न में ओएमआर शीट के लिए निर्देश कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है –

  • NTA द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, नीट परीक्षा में सभी उत्तरों को अंकित करने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
  • इस परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारी परीक्षा हॉल के अंदर बॉलपॉइंट पेन उपलब्ध कराते हैं ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
  • परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों को अपनी-अपनी NEET OMR शीट 2025 पर टेस्ट बुकलेट कोड अंकित करना होगा।
  • नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, एक बार ओएमआर शीट पर उत्तर अंकित हो जाने के बाद उन्हें मिटाया नहीं जा सकता।
  • नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार अभ्यर्थियों को पूछे गए सवाल के जवाब देते समय अपने उत्तर वाले विकल्प को सही से भरना चाहिए, क्योंकि आंशिक रूप से भरे गए गोले को उत्तर के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

NEET का सिलेबस

NEET का सिलेबस कुछ इस प्रकार है, जो इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपकी मदद करेगा –

विषयसिलेबस
भौतिक विज्ञानभौतिक विश्व और मापन
गति विज्ञान
गति के नियम
कार्य, ऊर्जा और शक्तिकण प्रणाली और दृढ़ निकाय की गति
आकर्षण-शक्ति
थोक पदार्थ के गुण
ऊष्मप्रवैगिकी
आदर्श गैस का व्यवहार और गतिज सिद्धांत
दोलन और तरंगें
इलेक्ट्रोस्टाटिक्स
वर्तमान बिजली
विद्युत धारा और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव
विद्युतचुंबकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा
विद्युतचुंबकीय तरंगें
प्रकाशिकी
पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति
परमाणु और नाभिक
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों
संचार प्रणालियाँ
रसायन विज्ञानरसायन विज्ञान की कुछ बुनियादी अवधारणाएँ
परमाणु की संरचनातत्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवर्तिता
रासायनिक बंधन और आणविक संरचना
पदार्थ की अवस्थाएँ: गैसें और तरल पदार्थ
ऊष्मप्रवैगिकी
संतुलनरेडॉक्स अभिक्रियाएँ
हाइड्रोजनएस-ब्लॉक तत्वपी-ब्लॉक तत्व
कार्बनिक रसायन विज्ञान: कुछ बुनियादी सिद्धांत और तकनीक
हाइड्रोकार्बनपर्यावरण रसायन विज्ञान
जीवविज्ञानजीवित विश्व में विविधता
प्राणियों और पौधों में संरचनात्मक संगठन
कोशिका संरचना और कार्य
प्लांट फिज़ीआलजी
मानव मनोविज्ञानप्रजनन
आनुवंशिकी और विकास
जीव विज्ञान और मानव कल्याण
जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग
पारिस्थितिकी और पर्यावरण

NEET की तैयारी के लिए बेस्ट टिप्स

NEET की तैयारी के लिए बेस्ट टिप्स कुछ इस प्रकार हैं –

  • NEET की तैयारी के लिए सबसे पहले आप इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।
  • इसके बाद इस परीक्षा के सिलेबस पर एक नज़र डाल लें, साथ ही इसके विषयों की लिस्ट बना लें।
  • अब परीक्षा में आने वाले विषयों के हर टॉपिक को समान रूप से समय देना शुरू करें।
  • इसके बाद अब आप अपना टाइम टेबल बनाकर हर विषय के शार्ट नोट्स बनाने शुरू करें क्योंकि ये परीक्षा के समय आपकी सहायता करेंगे।
  • इसके बाद परीक्षा में निर्धारित समय के अनुसार खुद को तैयार करें, जिसके लिए आप एक प्रश्न पेपर सेट करें और हर प्रश्न को तय समय में पूरा करने का प्रयास करें।
  • इस दौरान आप नीट परीक्षा पैटर्न को भी जरूर देखें, इससे आपको परीक्षा के बारे में पता लगेगा।
  • परीक्षा केंद्र में होने वाले माहौल को महसूस करके एक ऐसा वातावरण बनाएं जहाँ आप प्रेशर पड़ने पर भी धीरज के साथ निर्णय ले सकें।
  • इस दौरान कभी भी अपने साहस में कमी न आने दें और निरंतर प्रयास करते रहें।

नीट परीक्षा पैटर्न में ध्यान रखने योग्य विशेष बातें

नीट परीक्षा पैटर्न में ध्यान रखने योग्य विशेष बातें कुछ इस प्रकार हैं, जो आपके लिए मददगार साबित होंगी –

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए, आवेदन पत्र में NEET परीक्षा का माध्यम चुनना होगा।
  • बता दें कि अभ्यर्थी द्वारा चुनी गई भाषा का उल्लेख उनकी NEET परीक्षा में किया जाएगा। आसान भाषा में समझें तो उसी में उनका प्रश्न पत्र होगा।
  • NEET परीक्षा में उत्तर का अनुमान न लगाएं क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो इस असर आपके रिजल्ट पर पड़ सकता है।
  • परीक्षा के दौरान हर प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें तांकि आप नकारात्मक अंकन से बचने के लिए सही विकल्प को चुन सकें।
  • NEET परीक्षा पैटर्न 2024 के अनुसार, परीक्षा की अवधि 3 घंटे और 20 मिनट है। इस समय का सदुपयोग करें और पूरे धैर्य के साथ हर प्रश्न का सही उत्तर दें।

FAQs 

नीट पेपर का पैटर्न क्या है?

नीट पेपर पैटर्न के अनुसार इस परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिए कुल 720 अंक को निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा 3 घंटे और 20 मिनट की होती है।

नीट में कितने सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं?

नीट में मुख्यतः तीन सब्जेक्ट रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीवविज्ञान पढ़ने पड़ते हैं।

नीट सबसे कठिन कौन सा वर्ष था?

NEET 2016 का प्रश्नपत्र सबसे कठिन माना जाता है, जिसका मुख्य कारण फिजिक्स सेक्शन में जटिल संख्यात्मक समस्याओं का शामिल होना था।

नीट का पेपर कितने साल तक दे सकते हैं?

नीट का पेपर देने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है, जबकि इसकी कोई अधिकतम आयु अभी तय नहीं की गई है।

जीरो से 3 महीने में नीट की तैयारी कैसे करें?

जीरो से 3 महीने में नीट की तैयारी करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं –
1. सबसे पहले आप अपना एक टाइम टेबल बनाएं और उसका पालन करना शुरू करें।
2. इसके बाद प्रीवियस ईयर के पेपर्स और सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस करना शुरू करें, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का अंदाजा लग पाए।
3. इसके बाद आप एग्जाम से ठीक पहले नियमित रूप से मॉक टेस्ट देना शुरू करें और अपना आकलन स्वयं करें।
4. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि पहले कठिन कॉन्सेप्ट्स को कवर करें, उसके बाद ही आसान कॉन्सेप्ट्स की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें।
5. समय रहते शार्ट नोट्स बनाएं और अपने रिवीजन नोट्स को भी संभाल कर रखें क्योंकि यही परीक्षा के समय आपकी मदद करेंगे।

संबंधित आर्टिकल

नीट परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें कौन सी हैं?नीट के बिना कैसे लें बीयूएमएस कोर्स में एडमिशन?
NEET 2024 क्रैक करने के लिए फॉलो करें ये गाइडजल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया, इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको नीट परीक्षा पैटर्न (NEET Exam Pattern in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी। इंडियन एग्जाम से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*