नाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का अर्थ (Naak-Bhaun Chadhana Muhavare Ka Arth) घृणा प्रकट करना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से किसी काम को लेकर या फिर किसी भी बात को लेकर घृणा प्रकट कर रहा है तो वहां पर नाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में नाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्यों में प्रयोग दिए गए हैं।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
नाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
नाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Naak-Bhaun Chadhana Muhavare Ka Arth) घृणा प्रकट करना होता है।
नाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
नाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है –
- मोहन ने रोहन को पीटा तो रोहन के परिवार वालों ने उसने नाक-भौं चढ़ा ली।
- महिमा के पिता ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह नाक-भौं चढ़ाने लगी।
- रीता की दोस्त की लड़ाई हुई तो उसने नाक-भौं चढ़ा ली।
- मोहन ने बाजार जाते समय अपने भाई को पीटा तो पूरे परिवार की नाक-भौं चढ़ गई।
- अध्यापक ने कक्षा में नाक-भौं चढ़ना मुहावरे का अर्थ बताया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको नाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का अर्थ (Naak-Bhaun Chadhan Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।