मुंह से दूध टपकना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Muh se doodh tapakna muhavare ka arth) ‘नादान’ या ‘अनुभवहीन’ होता है। जब कोई व्यक्ति जीवन में बहुत अपरिपक्व होता है तब उस व्यक्ति के लिए मुँह से दूध टपकना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘मुंह से दूध टपकना मुहावरे का अर्थ’ (Muh se doodh tapakna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
मुंह से दूध टपकना मुहावरे का अर्थ क्या है?
मुंह से दूध टपकना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Muh se doodh tapakna muhavare ka arth) ‘नादान’ या ‘अनुभवहीन’ होता है।
मुंह से दूध टपकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
मुंह से दूध टपकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन की बातों को सुनकर ऐसा लगता है मानों मुँह से दूध टपक रहा हो।
- पिताजी ने अंशुल को बताया कि मुँह से दूध टपकना अपरिपक्वता की निशानी होती है।
- जिन व्यक्तियों के मुँह से दूध टपक रहा हो उनकी बातों को कोई भी व्यक्ति गंभीरता से नहीं लेता।
- जब राजेश ने अपनी गुप्त बातें मित्रों को बताई तो वे समझ गए कि उसके मुँह से दूध टपक रहा है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, मुंह से दूध टपकना मुहावरे का अर्थ (Muh se doodh tapakna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।