मेधावी छात्राओं को इतनी स्काॅलरशिप देगी बिहार सरकार, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

1 minute read
Medhavi chhatraon ko itni scholarship degi bihar sarkar yahan se karen online aavedan

पढ़ाई में अच्छे या फिर एग्जाम में बढ़िया स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता है। उन्हें लैपटाॅप, टैबलेट और स्काॅलरशिप आदि देने की घोषणा की जाती है, जोकि किसी मेधावी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इसी तरह बिहार सरकार ने भी मेधावी छात्राओं को स्काॅलरशिप देने के लिए ई-कल्यान स्काॅलरशिप (E Kalyan Scholarship) पोर्टल लागू किया है।

बिहार में पढ़ाई कर रहे मेधावी स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्हें स्काॅलरशिप दी जाती है। इसी आधार पर बिहार की मेधावी ग्रेजुएट पास छात्राओं को नीतीश सरकार प्रोत्साहन के रूप में 50 हजार रुपये देगी। 

बिहार के चीफ मिनिस्टर नितीश कुमार और उनकी सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वालों के लिए E Kalyan Scholarship पोर्टल लागू किया गया है। बिहार सरकार द्वारा ई कल्याण पोर्टल शुरू किया गया है, जो कि वेब आधारित पोर्टल है। 

इसके माध्यम से बिहार सरकार Backward Community Welfare Department के तहत एससी-एसटी और ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए स्काॅलरशिप की भी सुविधाएं देती है। बिहार की ज्यादातर स्काॅलरशिप स्कीम National Scholarship Portal पर उपलब्ध हैं। 

इस योजना की मदद से स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई  जारी रखने और भविष्य में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। स्काॅलरशिप मिलने के बाद स्टूडेंट्स का ध्यान फीस की ओर नहीं, बल्कि पढ़ाई की ओर लगेगा।

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ekalyan.bih.nic.in पर जाएं।
मेधावी छात्राओं को इतनी स्काॅलरशिप देगी बिहार सरकार, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
  • होम पेज पर आपको सभी स्काॅलरशिप स्कीम की लिस्ट दिखेगी, उस पर क्लिक करें।
मेधावी छात्राओं को इतनी स्काॅलरशिप देगी बिहार सरकार, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
  • बाद में पंजीकरण के लिए New Student Registration पर क्लिक करें।
  • आवेदन के लिए Continue पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फाॅर्म में अपनी डिटेल सबमिट करें। 
  • अंत में कैप्चा कोड सेव कर Submit Registration पर क्लिक करें।
  • Registration होने के बाद प्रिंट ऑउट लें।

अन्य महत्वपूर्ण बड़ी ख़बरों के लिए बने रहिए Leverage Edu के संग।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*