MAT Exam Date 2024: IBT 1 (14 अगस्त), CBT (18 अगस्त), IBT 2 (23 अगस्त)

1 minute read
MAT Exam Date 2024

MAT की फुलफॉर्म Management Aptitude Test होती है। इस एग्जाम को All India Management Association (AIMA) आयोजित कराती है। MAT Exam Date 2024 अलग-अलग मोड के एग्जाम्स के लिए जारी कर दी गई हैं। MAT एग्जाम में IBT (Internet-Based Test), PBT (Paper Based Test) और CBT (Computer Based Test) के माध्यम का उपयोग किया जाता है। MAT एग्जाम तीनों मोड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जून से शुरू हुई थी जो कि IBT 1 के लिए 9 अगस्त, CBT और IBT 2 के लिए 18 अगस्त 2024 तक खुली रहेगी। एडमिट कार्ड भी तीनों मोड्स के लिए अलग-अलग जारी किए जाएंगे। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

MAT Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
MAT 2024 IBT 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया25 जून से 9 अगस्त 2024
MAT 2024 CBT के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया25 जून से 11 अगस्त 2024
MAT 2024 IBT 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया25 जून से 18 अगस्त 2024
MAT 2024 PBT के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया7 जून से 18 अगस्त 2024
MAT 2024 IBT 1 के लिए एडमिट कार्ड11 अगस्त से 14 अगस्त 2024
MAT 2024 IBT 1 एग्जाम14 अगस्त 2024
MAT 2024 CBT के लिए एडमिट कार्ड14 अगस्त से 18 अगस्त 2024
MAT 2024 CBT एग्जाम18 अगस्त 2024
MAT 2024 IBT 2 के लिए एडमिट कार्ड20 अगस्त से 23 अगस्त 2024
MAT 2024 PBT के लिए एडमिट कार्ड21 अगस्त से 25 अगस्त 2024
MAT 2024 IBT 2 एग्जाम23 अगस्त 2024
MAT 2024 PBT एग्जाम25 अगस्त 2024

यह भी पढ़ें: WBPSC WBCS Exam Date 2024: 16, 17, 18 और 20 अगस्त में होगा मेंस एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

MAT 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

MAT 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • AIMA-MAT की ऑफिशियल वेबसाइट https://mat.aima.in/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘register’ ऑप्शन पर क्लिक करें और लॉगिन क्रिएट करें।
  • लॉगिन क्रिएट करने के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल ID, मोबाइल नंबर, राज्य, शहर, टेस्ट मोड और पासवर्ड भरें।
  • अब आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा, इसके बाद टेस्ट मोड (CBT, PBT, IBT) का चयन करें।
  • इसके बाद ही आपको INR 2,100 की पेमेंट करनी है जो आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या e-वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं।
  • अब अपने MAT एप्लिकेशन फॉर्म पर बाकी के बचे पेजेस को भरें।
  • इसके बाद अपनी हालिया नई पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।
  • अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
  • इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म के कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

MAT 2024 एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

MAT 2024 एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • MAT की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज पर ‘download/view’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब ‘MAT admit card’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बढ़ अपनी ईमेल ID, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब MAT एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: MPSC Rajyaseva 2024 Exam Date: 21 जुलाई को होगा प्रीलिम्स एग्जाम, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

MAT 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

MAT 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
Exam modesCBT, PBT, IBT
Exam duration120 minutes
MAT sections-Language Comprehension
-Data Analysis & Sufficiency
-Mathematical Skills
-Intelligence & Critical Reasoning
-Indian & Global Environment
Number of questions150
Number of questions section-wise30
Total marks150
Marking scheme+1 for each correct entry
-0.25 for each incorrect entry
-0 for not attempting a question

उम्मीद है कि MAT Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*