मन में चकरी होना मुहावरे का अर्थ (Man mein Chakari Hona Muhavare Ka Arth) मानसिक तनाव या चिंता में होना होता है। जब कोई व्यक्ति अधिक मानसिक तनाव या चिंता में होता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप मन में चकरी होना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
मन में चकरी होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
मन में चकरी होना मुहावरे का अर्थ (Man mein Chakari Hona Muhavare Ka Arth) मानसिक तनाव या चिंता में होना होता है।
मन में चकरी होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
मन में चकरी होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- अध्यापक ने कक्षा में विद्यार्थियों से मन में चकरी होना मुहावरे अर्थ पूछा।
- परीक्षा के परिणाम के बारे में सोचकर उसका मन में चकरी हो रहा है।
- नौकरी जाने की वजह से मोहन का मन चकरी हो रहा है।
- घर का कोई भी सदस्य देर रात तक नहीं आता तो माँ का मन चकरी हो जाता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको मन में चकरी होना मुहावरे का अर्थ (Man mein Chakari Hona Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।