कोढ़ में खाज होना मुहावरे का अर्थ (Kodh Mein Khaaj Hona Muhavare Ka Arth) होता है, पहले से ही मौजूद परेशानी में एक और परेशानी का जुड़ना। जब किसी व्यक्ति के जीवन में पहले की समस्या के साथ ही कोई दूसरी समस्या भी जुड़ती है तो उस स्थिति को दर्शाने के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप कोढ़ में खाज होना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
कोढ़ में खाज होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कोढ़ में खाज होना मुहावरे का अर्थ (Kodh Mein Khaaj Hona Muhavare Ka Arth) होता है- पहले से ही मौजूद परेशानी में एक और परेशानी का जुड़ना। आसान शब्दों में समझें तो यह मुहावरा किसी ऐसी स्थिति को प्रदर्शित करता है, जहाँ एक मुसीबत के बाद भी कोई दूसरी मुसीबत का कहर मानव पर टूटने लगता है।
कोढ़ में खाज होना पर व्याख्या
“कोढ़ में खाज होना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- पहले से ही मौजूद परेशानी में एक और परेशानी का जुड़ना। कोढ़ में खाज होना मुहावरे के माध्यम से किसी ऐसी स्थिति का वर्णन करना आसान हो जाता है, जिसमें एक समस्या के पहले से ही मौजूद होने पर भी एक और समस्या दरवाज़े पर दस्तक दे देती है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
कोढ़ में खाज होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
कोढ़ में खाज होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- कोढ़ में खाज क्या हुई, “पहले से ही प्रेम को तरसता देवांग, आज विरह में तन्हा हो गया।”
- नुपुर ने अभी चैन की एक साँस तक नहीं ली थी कि फिर कोढ़ में खाज हो गई।
- कोढ़ में खाज होने से मानव को एक के बाद एक बिमारियों का सामना करना पड़ा।
- बड़बोलेपन में नेताजी की कोढ़ में खाज क्या हुई, उनके हाथ से सरकार और पार्टी का निशान दोनों ही छिन गया।
- कोढ़ में खाज ऐसी हुई कि निशा की नौकरी भी गई और वह बीमार भी हो गई।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको कोढ़ में खाज होना मुहावरे का अर्थ (Kodh Mein Khaaj Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।