जो अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, उनके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। आज यानी दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पहली कक्षा में एडमिशन का आवेदन करने के लिए आख़िरी दिन है। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए पेरेंट्स केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शाम 5 बजे तक खुली रहेगी एडमिशन लाइन
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पिछले वर्ष से एडमिशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। केवीएस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म जारी करता है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करने के लिए आवेदन करने के लिए लाइन आज शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी। अभिभावक शाम 5 बजे से पहले अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन कर दें।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April) : स्कूल असेंबली के लिए 15 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां
ट्रांसफर पॉलिसी में किया गया बदलाव
केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से ट्रांसफर पॉलिसी में भी इस साल से एक बड़ा बदलाव किया गया है। बता दें कि अब प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों का ट्रांसफर प्रदेश से बाहर होने पर उनके बच्चों का ट्रांसफर दूसरे राज्य के केंद्रीय विद्यालय में नहीं किया जा सकेगा। इसका मतलब यह है कि प्राइवेट जॉब वाले पेरेंट्स के बच्चों को राज्य स्थांतरण सुविधा का लाभ अब से नहीं मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi 15 April 2024
ऐसे करें आवेदन
यहाँ केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है :
- सबसे पहले केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर जाकर लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
- अब केवीएस कक्षा 1 आवेदन पत्र 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- विवरण को सावधानी से भरें।
- अब ‘नेक्स्ट’ (Next) बटन पर क्लिक करें। यहाँ दी गई सूची में अपने पसंद के केंद्रीय विद्यालय का चयन करें। याद रहे कि आप अधिकतम 3 केवी स्कूलों का ही चयन कर सकते हैं।
- दिशानिर्देशों के अनुसार बताए गए साइज का रंगीन फोटोग्राफ और जन्मतिथि प्रमाणपत्र की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- पूर्वावलोकन’ (Preview) बटन पर क्लिक करें और दर्ज किए गए विवरण को ध्यान से जांचें। यदि किसी जानकारी या विवरण को बदलने या सही करने की आवश्यकता है तो इसे एडिट कर दें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके द्वारा केवीएस के एडमिशन फॉर्म में रजिस्टर किए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- kvsagathan.nic.in पर दिख रहे जनरेट किए गए एप्लिकेशन सबमिशन कोड को नोट करके रख लें।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।