कन्नी काटना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kanni Katna muhavare ka arth) ‘आँख बचाकर निकलना’, ‘सामने ना पड़ना’ या ‘कतरा कर निकल जाना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी से आँख बचाकर निकल जाता है तब कन्नी काटना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘कन्नी काटना मुहावरे का अर्थ’ (Kanni Katna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कन्नी काटना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कन्नी काटना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kanni Katna muhavare ka arth) ‘आँख बचाकर निकलना’, ‘सामने ना पड़ना’ या ‘कतरा कर निकल जाना’ होता है।
कन्नी काटना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
कन्नी काटना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सफलता मिलने के बाद सोहन ने अपने प्रिय मित्र से कन्नी काट ली।
- उधार माँगने के डर से साहूकार ने मजदूरों से कन्नी काट ली।
- जब रमेश के कर्ज चुकाने की बारी आयी तो वह देनदारों से कन्नी काटने लगा।
- सुनील अपने परिवार से कन्नी काटकर रहता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, कन्नी काटना मुहावरे का अर्थ (Kanni Katna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।