कान तेज होना मुहावरे का अर्थ (Kaan Tej Hona Muhavare Ka Arth) होता है, किसी व्यक्ति का बहुत होशियार और चालाक होना। जब कोई व्यक्ति अपने दिमाग से खेलने में माहिर होता है, तो उस स्थिति के संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप कान तेज होना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
कान तेज होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कान तेज होना मुहावरे का अर्थ (Kaan Tej Hona Muhavare Ka Arth) होता है- किसी व्यक्ति का बहुत होशियार और चालाक होना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति अपनी बुद्धि के बल पर किसी का फायदा भी उठा सकता है।
कान तेज होना पर व्याख्या
“कान तेज होना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- किसी व्यक्ति का बहुत होशियार और चालाक होना। इस मुहावरे के माध्यम से ऐसी स्थिति को परिभाषित करना आसान हो जाता है, जहाँ किसी व्यक्ति द्वारा अपनी बुद्धि के बल पर किसी की योजनाओं और रहस्यों का आसानी से पता लगा लिया जाता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
कान तेज होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
कान तेज होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- स्तुति के रहस्य जानकर देवांग के कान तेज हो गए।
- किसी व्यक्ति के कान तेज होना उसके व्यवहार को दर्शाता है।
- ऑफिस का कल्चर देख कर राकेश के कान तेज हो गए।
- कानून से बेख़ौफ़ चोरों के दिन दिहाड़े कान तेज हो गए।
- अच्छी कहानी को सुनकर बच्चों के कान तेज होना स्वाभाविक था।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको कान तेज होना मुहावरे का अर्थ (Kaan Tej Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।