JoSAA Seat Allotment Result 2024 : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने 20 जून को राउंड 1 के लिए सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल में रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, राउंड 1 काउंसलिंग लिस्ट 18 जून 2024 तक उम्मीदवारों द्वारा दी गई प्राथमिकताओं के अनुसार तैयार की गई है। केवल वे छात्र जो जेईई मेन्स 2024 और जेईई एडवांस्ड 2024 पास कर चुके हैं वही एकेडमिक ईयर 2024-25 में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग में भाग लेने के एलिजिबिल हैं।
इस वर्ष JoSAA काउंसलिंग में 21 कॉलेजों और 865 शाखाओं में 59,917 सीटें उपलब्ध हैं। JoSAA 2024 Counselling में 1,56,000 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं और उन्होंने 1 करोड़ 68 लाख से अधिक ऑप्शन सबमिट किए हैं।
JoSAA Seat Allotment Result 2024 कैसे देखें?
JoSAA Seat Allotment Result 2024 देखने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैंः
- कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
- ‘JoSAA सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट राउंड1’ लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
- विंडो ओपन होने पर अपना पासवर्ड और JEE मेन रोल नंबर दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
- अब राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव करें।
- कैंडिडेट्स भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें सकते हैं।
सीट अलाॅटमेंट के बाद कैंडिडेट्स को देना होगा इतना शुल्क
कैंडिडेट्स को बता दें कि अलाॅट की गई सीटों के सत्यापन और मान्यता के साथ-साथ डेटा का मिलान 19 जून को पूरा हो गया। अब कैंडिडेट्स को फीस प्रोसेस पूरा करना होगा और 25 जून तक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। जिन कैंडिडेट्स को राउंड 1 में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें अपना प्रोविजनल ऐलोकेशन लेटर डाउनलोड करना होगा और INR 35,000 का भुगतान करना होगा जो सीट स्वीकृति शुल्क है।
उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको JoSAA Seat Allotment Result 2024 के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।