UPSC Recruitment 2024: UPSC ने 300 से अधिक पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, एलिजिबिलिटी और एप्लीकेशन प्रोसेस यहां करें चेक

1 minute read
UPSC Recruitment 2024

UPSC Recruitment 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा डिप्टी सुप्रीटेंडेंट आर्किलोजिकल केमिस्ट, डिप्टी सुप्रीटेंडेंट आर्किलोजिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III, फोरेंसिक मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य उम्मीदवार 13 जून 2024 तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 29 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

UPSC Recruitment 2024 : एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि प्रत्येक पद के लिए एलिजिबिलिटी क्वॉलिफिकेशंस अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए, उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

आवेदकों के पास विभिन्न पदों के लिए निर्धारित कम से कम आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए। गौरतलब है कि प्रत्येक पद के लिए ऐज लिमिट भी अलग-अलग हो सकती है।

UPSC Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

UPSC Recruitment 2024 में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें;

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोसेस के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें और मांगी गई सारी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरें।
  • उसके बाद उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में मेंशंड सभी दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • फिर दस्तावेज जमा करने के बाद एप्लीकेशन फी का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करके इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।

यह भी पढ़ें : 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*