JEE Advanced 2024 Scorecard : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced) 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट 9 जून 2024 को घोषित कर दिया गया था। जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
JEE Advanced 2024 Scorecard : ऐसे करें अपना जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड डाउनलोड
जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स यहाँ दिए गए हैं :
- सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- फिर JEE Advanced 2024 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गए सभी जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- फिर आपको आपकी स्क्रीन पर JEE Advanced 2024 का स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
- अंत में जेईई एडवांस्ड 2024 स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर के प्रिंटआउट संभाल कर रख लें।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (27 July) : स्कूल असेंबली के लिए 27 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
JEE Advanced 2024 Scorecard : जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड में मिलेंगी ये डिटेल्स
उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड पर जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, जेईई एडवांस्ड रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, क्वालिफिकेशन स्टेटस, कैटेगरी वाइज रैंक, पेपर 1 और 2 दोनों में मिले नंबर और टोटल मार्क्स जैसी डिटेल्स होंगी।
यहाँ भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 27 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
JEE Advanced 2024 Scorecard : 26 मई को हुआ था जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन
जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा 26 मई 2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट से पहले 2 जून को प्रोविजनरी आंसर की जारी की गई थी और उसके बाद फाइनल आंसर की 9 जून 2024 को जारी की गई थी।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।