JBT Course in Hindi: JBT कोर्स- प्रवेश, पात्रता, शुल्क

2 minute read
JBT Course in Hindi (1)

JBT Course in Hindi : अगर आप शिक्षक बनकर देश का भविष्य बनाना चाहते हैं और दूसरों को करियर में आगे बढ़ने में मदद करना चाहते हैं तो आपको JBT कोर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए। JBT (Junior Basic Training) एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है, जो प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षकों को तैयार करता है। अगर आप इस कोर्स को पूरा करते हैं तो कई करियर विकल्प के साथ सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स भारत में विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए आवश्यक योग्यता प्रदान करता है। आइए इस ब्लाॅग (JBT Course Full Details in Hindi) में जानते हैं JBT Course in Hindi : JBT कोर्स-प्रवेश, पात्रता, शुल्क के बारे में विस्तार से।

कोर्सJBT (Junior Basic Training)
कोर्स लेवलडिप्लोमा
कोर्स अवधि2 साल
योग्यता12वीं पास, ग्रेजुएशन
एडमिशन प्रोसेसएंट्रेस एग्जाम
प्रमुख संस्थानदिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च – डीआईटीआर, डीएनसी-देव नगरी कॉलेज, एलिना इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन आदि।
जाॅब प्रोफाइल्सप्राइवेट टीचर, गवर्मेंट टीचर, ट्यूटर आदि।

JBT कोर्स क्या है?

JBT कोर्स भारत में काफी प्रसिद्ध माना जाता है, क्योंकि इसे कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट्स एजुकेशनी की फील्ड में अपना करियर बनाते हैं। वर्तमान में अगर आप टीचर बनना चाहते हैं, तो यह कोर्स बेहतरीन माना जाता है। JBT (Junior Basic Training) एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसका उद्देश्य प्राथमिक विद्यालयों में योग्य शिक्षक तैयार करना है। 12वीं पास करने के बाद अध्यापक बनने के लिए JBT का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स महिलाओं के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसे रेगुलर या डिस्टेंस मोड से कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में इस कोर्स को DELED नाम से भी जाना जाता है। 

JBT कोर्स क्यों करें?

JBT Course in Hindi क्यों करना चाहिए के बारे में यहां बताया जा रहा है- नीचे बताया गया है-

  • JBT कोर्स करने के बाद सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का अवसर मिलता है।
  • JBT कोर्स उनके लिए है, जो एजुकेशन की फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और उन्हें पढ़ाना अच्छा लगता है। 
  • JBT कोर्स के माध्यम से बच्चों की शिक्षा और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
  • इस कोर्स के बाद बीएड की पढ़ाई और एमएड की पढ़ाई भी कर सकते हैं।
  • प्राइमरी स्कूलों, नर्सरी और अन्य शिक्षण संस्थानों में एजुकेशन में एलिजिबल होने के लिए जेबीटी कोर्स करना चाहिए। 
  • जेबीटी कोर्स कंप्लीट करने के बाद टीचर, ट्यूटर बनने के अलावा सलाहकार, शैक्षिक कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि बन सकते हैं।

JBT की फुल फाॅर्म क्या है?

JBT कोर्स की फुल फाॅर्म Junior Basic Training है और हिंदी में इस जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कहा जाता है। JBT एक शिक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम होता है, जिसे मुख्य रूप से प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए तैयार किया गया है।

JBT की अवधि क्या है?

जो कैंडिडेट्स कम समय में अपनी पढा़ई पूरी कर दूसरों को पढ़ाना पसंद करते हैं तो उनके लिए जेबीटी कोर्स काफी अच्छा है, क्योंकि JBT कोर्स दो साल का होता है। इसे डिप्लोमा कोर्स कहा जाता है और दो साल में 4 सेमेस्टर होते हैं।

यह भी पढ़ें- JBT Full Form : JBT की फुल फाॅर्म क्या है?

JBT कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?

इस कोर्स (JBT Course in Hindi) के तहत इन विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाता है-

  • शिक्षा मनोविज्ञान (Educational Psychology)
  • बाल विकास और शिक्षा शास्त्र (Child Development and Pedagogy)
  • प्राथमिक शिक्षा में नवाचार (Innovation in Primary Education)
  • शैक्षिक मूल्यांकन (Educational Evaluation)
  • कला और क्रियात्मक शिक्षा (Art and Activity Education)
  • पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
  • भाषा शिक्षण (Language Teaching – Hindi/English).

JBT कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

JBT Course in Hindi के लिए जरूरी योग्यता यहां बताई जा रही है-

  • कैंडिडेट को सबसे पहले 12वीं कंप्लीट करना चाहिए। 12th में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। 
  • ग्रेजुएशन के बाद यह कोर्स करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन में 45 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। 
  • सामान्यत: उम्मीदवार की आयु 17 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए छूट हो सकती है)।
  • जेबीटी कोर्स को रेगुलर मोड में करने के लिए प्रतिदिन क्लास जाना होगा और डिस्टेंस मोड में बिना काॅलेज जाए कर सकते हैं। डिस्टेंस मोड में केवल एग्जाम ही देने होते हैं। 

यह भी पढ़ें- Home Science in Hindi : होम साइंस में करियर कैसे बनाएं?

JBT करने के लिए फीस कितनी होती है?

किसी भी कोर्स में एडमिशन लेेने से पहले आपको उसकी फीस के बारे में जानना जरूरी है। JBT course in hindi में जेबीटी कोर्स करने के लिए फीस नीचे बताई गई है-

काॅलेजऔसतन फीस (INR/सालाना)
सरकारी काॅलेज4,000-25,000
प्राइवेट काॅलेज8,000-50,000.

JBT कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज और विश्वविद्यालय कौन से हैं?

JBT Course in Hindi के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यहां दी जा रही है जिससे आपको काॅलेज और विश्विद्यालय चुनने में आसानी होगी-

  • डीएनसी-देव नगरी कॉलेज
  • केवीएम शिक्षा काॅलेज
  • दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च – डीआईटीआर
  • सिंघानिया यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  • सिटी कॉलेज ऑफ बीटीसी, लखनऊ
  • महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फिरोजाबाद
  • कुल्लू कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुल्लू हिमाचल
  • विद्या प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली
  • स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय, हरियाणा
  • जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, कन्नूर
  • एलिना इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
  • गांधी शांति निकेतन महाविद्यालय, इलाहाबाद आदि।

JBT कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

JBT Course in Hindi के लिए भारतीय काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपने चुने हुए इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपने इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें, जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Upcoming Government Exams : सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार, वर्ष 2024 में होने वाली इन सरकारी परीक्षाओं के लिए हो जाएं तैयार

JBT कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

JBT Course in Hindi के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे प्वाइंट्स में दी गई है-

JBT कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन सी हैं?

JBT Course Full Details in Hindi के लिए कई काॅलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए एंट्रेस एग्जाम देना होता है। जेबीटी कोर्स करने के लिए नीचे कुछ एंट्रेंस एग्जाम बताए गए हैं-

  • SCERT Chhattisgarh Entrance Exam
  • Uttarakhand JBT Common Entrance Test
  • Haryana D.El.Ed / JBT Entrance Exam
  • Himachal Pradesh JBT CET Entrance Exam.  

JBT कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं?

जेबीटी कोर्स (JBT Course Full Details in Hindi) के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं, जो कि आपको एजुकेशन और पढ़ाई से जुड़े टाॅपिक्स क्लियर करने में मदद करेंगी-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Laxmi D.el.ed (J.b.t) 1st Year Set Of 8 Books In Hindi Medium DR. B.D, DR.SC OBEROI, DR.RAJESH KUMARयहां से खरीदें
HPTET JBT Junior Basic Training Arihant Expertsयहां से खरीदें
Educational TechnologyDr. Suman Lata, Dr. H. Khatri यहां से खरीदें
Education And SocietyDr. Suman Lata, Dr. H.L. Khatri यहां से खरीदें
Education in the Emerging Indian SocietyJ. C. Aggarwalयहां से खरीदें
JUNIOR BASIC TEACHERS (JBT) Samagra Shiksha Chandigarh Dr. Chandresh Agrawal यहां से खरीदें

JBT के बाद करियर स्कोप क्या है?

JBT Course Full Details in Hindi करने के बाद बहुत से क्षेत्रों में जॉब के अवसर मिलते हैं। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद किसी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते हैं। नीचे हम प्वाइंट्स में जानेंगे कि जेबीटी कोर्स करने के बाद बेहतर करियर स्कोप क्या है और कहां जाॅब पा सकते हैं-

  • होम ट्यूटरिंग कर सकते हैं।
  • किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ा सकते हैं।
  • अपना कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं।
  • लाइब्रेरी में जाॅब पा सकते हैं।
  • स्कूल, काॅलेज और यूनिवर्सिटी में भी नौकरी कर सकते हैं।
  • बच्चों के देख-रेख केंद्र में जाॅब पा सकते हैं।
  • किसी सरकारी कार्यालय में जॉब कर सकते हैं। 
JBT Course Full Details in Hindi (1)

JBT के बाद जाॅब प्रोफाइल और सैलरी

JBT Course in Hindi करने के बाद सैलरी जाॅब प्रोफाइल के हिसाब से तय होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुआत में INR 20,000-35,000 प्रतिमाह की सैलरी आसानी से मिल जाती है, बाद में अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी बढ़ती रहती है। जेबीटी कोर्स करने के बाद टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स नीचे दी गई हैं-

FAQs

JBT course करने के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर-JBT कोर्स करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 26 वर्ष तक होनी चाहिए।

JBT course किन-किन राज्यों में होता है?

JBT course लगभग सभी राज्यों में होता है।

JBT course करने के लिए योग्यता क्या है?

12वीं पास या ग्रेजुएशन।

JBT course के बाद जाॅब प्रोफाइल्स कौन सी हैं?

इस कोर्स को करने के बादलाइब्रेरियन, पुस्तकालय अध्यक्ष, ट्रेनर, चाइल्ड केयर, सोशल वर्कर आदि पोस्ट पर जाॅब मिल जाती है।

JBT कोर्स की अवधि कितनी होती है?

JBT कोर्स की अवधि 2 साल होती है, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक विषयों और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण शामिल होते हैं।

JBT कोर्स और D.El.Ed कोर्स में क्या अंतर है?

JBT कोर्स और D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) लगभग समान हैं। JBT को पहले के समय में ज्यादा जाना जाता था, जबकि D.El.Ed का नामकरण नए शिक्षा नियमों के तहत हुआ है। दोनों ही कोर्स प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए होते हैं।

क्या JBT के बाद टीचिंग लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी है?

हां, JBT के बाद शिक्षक बनने के लिए TET (Teacher Eligibility Test) या CTET (Central Teacher Eligibility Test) पास करना अनिवार्य होता है।

क्या JBT कोर्स ऑनलाइन किया जा सकता है?

JBT कोर्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है और इसीलिए इसे पूरी तरह से ऑनलाइन करना संभव नहीं है।

उम्मीद है कि आपको इस ब्लाॅग (JBT Course in Hindi) JBT Course Full Details in Hindi (जेबीटी कोर्स) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य करियर और इंडियन एग्जाम के बारे में जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. सुनीता जी, दिल्ली में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2024 में शुरू होगी।

    1. सुनीता जी, दिल्ली में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2024 में शुरू होगी।