IBPS PO Detailed Syllabus: जानिए क्या है IBPS PO का सिलेबस, कैसे करें परीक्षा की तैयारी

1 minute read
IBPS PO Detailed Syllabus

IBPS द्वारा इस वर्ष PO, क्लर्क जैसे कई पदों के लिए रिक्तियां जारी की गयी हैं। जिसमें भर्ती के लिए 23, 30 सितंबर तथा 01 अक्टूबर को IBPS PO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एवं 5 नवंबर 2023 को मुख्य परीक्षा आयोजित होनी है। ऐसे में अब उम्मीद्वार भी इस परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन इससे पहले उम्मीद्वारों को IBPS PO Detailed Syllabus और एग्जाम पैटर्न का सही पता होना जरूरी है। इस लेख में हम आपको IBPS PO Detailed Syllabus के बारे में बताएंगे।

IBPS PO Detailed Syllabus: जानिए क्या है प्री एग्जाम का सिलेबस

क्वांटेटिव एबिलिटी सिलेबसरीजनिंग सिलेबसइंग्लिश लैंग्वेज सिलेबस 
सिम्प्लिफिकेशन लॉजिकल रीजनिंग रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 
प्रॉफिट एंड लॉस अल्फान्यूमेरिक सीरीज क्लोज़ टेस्ट 
मिक्सचर एंड ऐलीगेशनरैंकिंग/ डायरेक्शन/ अल्फाबेट टेस्टपैरा जंबल्स
सिम्पल एंड कंपाउंड इंटरेस्टडाटा सफ्फीसिएन्सीWord Usage, Word-Swap
वर्क एंड टाइमइनक्वॉलिटीज़ फिल इन द ब्लैंक्स 
टाइम एंड डिस्टेंस सीटिंग अरेंजमेंटएरर डिटेक्शन
मेंसुरेशन पजलपैराग्राफ कम्पलीशन 
डाटा इंटरप्रिटेशन टेब्युलेशनवन वर्ड सब्स्टिट्यूशन
रेश्यो एंड प्रोपोरशन, परसेंटेजसिल्लोजिसम
नंबर सिस्टम ब्लड रेलशन  
सीक्वेंस एंड सीरीज इनपुट आउटपुट  
परम्यूटेशन, कॉम्बिनेशन एंड प्रोबैबिलिटी कोडिंग डिकोडिंग 

IBPS PO Detailed Syllabus: जानिए क्या है मेंस एग्जाम का सिलेबस

क्वांटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस जनरल अवेयरनेस सिलेबसरीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड सिलेबसइंग्लिश लैंग्वेज सिलेबस
सिम्प्लिफिकेशन फाइनेंसियल अवेयरनेस वर्बल रीजनिंग इंटरनेट रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 
एवरेजकरंट अफेयर्स सिल्लोजिसम मेमोरी वोकैबुलरी 
परसेंटेज जनरल नॉलेज सर्कुलर सीटिंग अरेंजमेंटकीबोर्ड शॉर्टकट्सग्रामर 
मिक्सचर एंड एलीगेशन स्टैटिक अवेयरनेस कोड इनक्वॉलिटीज़ कंप्यूटर एब्रीविएशन वन वर्ड सब्स्टिट्यूशन 
रेश्यो एंड प्रोपोरशन             लीनियर सीटिंग अरेंजमेंटमाइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्बल एबिलिटी 
डाटा इंटरप्रिटेशन डबल लाइनअप कंप्यूटर हार्डवेयर  
मेंसुरेशन एंड ज्योमेट्रीशेड्यूलिंगकंप्यूटर सॉफ्टवेयर 
क्वाड्रैटिक एक्वेशनइनपुट आउटपुट ऑपरेटिंग सिस्टम 
इंटरेस्टब्लड रिलेशन नेटवर्किंग 
प्रॉब्लम्स ऑफ़ ऐजडायरेक्शन एंड डिस्टेंस कंप्यूटर फंडामेंटल्स 
प्रॉफिट एंड लॉसऑर्डररिंग एंड रैंकिंग   
नंबर सीरीजडाटा सफ्फीसिएन्सी 
स्पीड, डिस्टेंस एंड टाइम कोडिंग एंड डिकोडिंग 
टाइम एंड वर्क  
नंबर सिस्टम 
डाटा सफ्फीसिएन्सी 
लीनियर एक्वेशन 
परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन 
प्रोबैबिलिटी

यहाँ जाने कैसे करें परीक्षा की तैयारी

अगर आप IBPS PO परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में परीक्षा की तैयारी के कुछ टिप्स दिए गए हैं जो की निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले उम्मीद्वार स्टडी मटेरियल से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। 
  • IBPS PO परीक्षा के नवीनतम पैटर्न के आधार पर टाइम टेबल बनाये।
  • प्रत्येक दिन कम से कम 2 विषयों का जरूर अध्यन करें। 
  • शॉर्ट्स नोट्स तैयार करें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें। 
  • रिलैक्स्ड और फोकस्ड रहें। 

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*