जानिए इस साल कितने अंक का होगा CUET एग्जाम, साथ ही जानें क्या है परीक्षा पैटर्न?

1 minute read
janiye iss saal kitne ank ka hoga CUET exam sath hi jaanein kya hai pariksha pattern

यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाने के लिए दिया जाता है। CUET की फुलफॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट होती है। यह परीक्षा भारत के छात्रों को अच्छी हायर स्टडी के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है, जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। आज की इस एग्जाम अपडेट में आपको CUET परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी।

परीक्षा का मोडऑनलाइन (कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा)
परीक्षा के सेक्शन 4 सेक्शन 
मार्किंग स्कीम नेगेटिव मार्किंग : -1 , सही उत्तर पर : 5 अंक 
एग्जाम का स्तर 12 वीं 
भाषा 13 भाषाएं (हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, ओड़िया, अस्सामी, बंगाली, पंजाबी, अंग्रेजी, उर्दू)

कुल कितने मार्क्स का होगा CUET एग्जाम 2023?

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस एग्जाम के लिए NTA और उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। गौरतलब है कि इस वर्ष यह परीक्षा 21 मई 2023 से 31 मई 2023 तक आयोजित हो रही है। उम्मीदवारों को इस परीक्षा को पास करने के लिए 300-400 अंकों का स्कोर करना पड़ता है। नीचे दी गई टेबल में आपको प्रत्येक खंड में प्रश्नों के कुल अंकों के बारे में पता लगेगा-

सेक्शंस अधिकतम अंक 
सेक्शन IA200 
सेक्शन IB200 
सेक्शन II 300 
सेक्शन III 300 

क्या होगा CUET एग्जाम पैटर्न 2023?

CUET परीक्षा की तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों को इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में पता होना अनिवार्य हो जाता है क्योंकि बिना पैटर्न जाने आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे सकते हैं-

सेक्शंस विषय/टेस्ट प्रश्नों की संख्या प्रश्न जो अनिवार्य हैंसमय 
सेक्शन IA
सेक्शन IB
13 भाषाएं
20 भाषाएं 
50 40 हर भाषा से 45 मिनट हर भाषा के लिए
सेक्शन II27 डोमेन-स्पेसिफिक विषय45/50 35/40 45 मिनट हर भाषा के लिए
सेक्शन III जनरल टेस्ट 60 5060 मिनट 

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*