कम समय में पढ़ाई कर अच्छी जाॅब पाने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स जामिया मिलिया इस्लामिया से शॉर्ट टर्म स्किल कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्सेज में वर्किंग प्रोफेशनल, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के मुताबिक कुछ कोर्स ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन मोड में होंगें और कोर्स कंप्लीट होने के बाद प्लेसमेंट असिस्टेंस भी मिलेगा।
जामिया मिलिया इस्लामिया का सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) इन कोर्स को चलाएगा। वर्किंग प्रोफेशनल के लिए इवनिंग बैच भी चलाए जाएंगे। ये कोर्स 3 माह से लेकर 6 माह तक की अवधि के होंगे।
यह भी पढ़ें- कम पैसे और कम समय में करें ये शॉर्ट टर्म कोर्स
शाॅर्ट टर्म कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स स्किल्ड होने के साथ ही कम समय में इंडस्ट्री की जरूरतों को भी समझ लेते हैं। इस समय शॉर्ट टर्म कोर्स में फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, अकाउंटिंग, कंप्यूटर के साथ ही फोटोग्राफी, एनिमेशन, क्रिएटिव राइटिंग आदि फील्ड की काफी डिमांड देखी गई है। इन कोर्सेज करने के बाद कैंडिडेट्स को अच्छी पोस्ट पर जाॅब्स मिल जाती हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया ने सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स या पढ़ाई कंप्लीट कर चुके लोगों के लिए शाॅर्ट टर्म कोर्सेज शुरू किए हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:
- फैशन डिजाइनिंग – Beginners
- बेसिक ऑफ डिजिटल मार्केंटिंग
- परफॉरमेंश मार्केटिंग, बेसिक ऑफ पायथन
- लर्न एक्सेल – Beginners
- वीडियोग्राफी और स्टिल फोटोग्राफी
- बेसिक ब्यूटीशियन ट्रेनिंग
- एडवांस्ड ब्यूटीशियन प्रशिक्षण
- कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
- बेसिक सिलाई और कढ़ाई
- प्लंबर ट्रेनिंग
- एडवांस्ड सिलाई और कढ़ाई
- बेकरी ट्रेनिंग
- इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग।
16 जुलाई है अप्लाई करने की लास्ट डेट
यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इन कोर्स में एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू हो गया है। एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद लिंक के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 16 जुलाई तय की गई है।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।