जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jal me rehkar magar se bair muhavare ka arth) ‘शक्तिशाली व्यक्ति से दुश्मनी मोल लेना’ होता है। जब कोई शक्तिशाली व्यक्ति के आश्रय में रहकर उससे दुश्मनी मोल लेता है तब जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का अर्थ’ (Jal me rehkar magar se bair muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का अर्थ क्या है?
जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jal me rehkar magar se bair muhavare ka arth) ‘शक्तिशाली व्यक्ति से दुश्मनी मोल लेना’ होता है।
जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- अगर तुम अपने उच्च अधिकारी से दुश्मनी मोल लोगे तो जल में रहकर मगर से बैर वाली बात होगी।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि जल में रहकर कभी मगर से बैर नहीं करनी चाहिए।
- सोहन ने अपने मित्र से कहा तुम अपने मालिक की सारी बातें हंसकर सुन लिया करो। आखिर जल में रहकर मगर से बैर नहीं किया जाता।
- जल में रहकर मगर से बैर करना हमेशा नुकसान पहुँचता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का अर्थ (Jal me rehkar magar se bair muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।