JAC Delhi Counselling 2024 : 27 मई 2024 के बाद jacdelhi.admissions.nic.in पर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

1 minute read
JAC Delhi Counselling 2024

JAC Delhi Counselling 2024: जॉइंट एडमिशन कमिटी (JAC) दिल्ली द्वारा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE मेन 2024) के माध्यम से BTech और अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि JAC-24 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 27 मई, 2024 के बाद शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : एसएसएसी एमटीएस नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जल्द होगा जारी, जानिए आयु सीमा और योग्यता समेत जरूरी डिटेल

दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड यूनिवर्सिटीज

JAC दिल्ली काउंसलिंग इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मैनजमेंट में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए है, जो कि दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर्ड है। यह JEE मेन स्कोर के आधार पर निम्नलिखित यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए सिंगल विंडो का अवसर प्रदान करता है:

  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU)
  • इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन (IGDTUW)
  • इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIITD)
  • नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) और
  • दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU)

JAC Delhi counselling 2024 से जुड़ी जानकारी

कमिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस साल पांच पार्टिसिपेटिंग इंस्टीट्यूशन में इंजीनियरिंग में कुल 6372 सीटें हैं, जिन्हें JAC दिल्ली काउंसलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। गौरतलब है कि डिटेल्ड शेड्यूल, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इम्पोर्टेंट डेट्स, कॉउंसलिंग फीस और प्रोसेस का उल्लेख इंफॉर्मेशन बुलेटिन में किया जाएगा। गौरतलब है कि JAC दिल्ली काउंसलिंग के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही jacdelhi.admissions.nic.in पर जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*