ISB हैदराबाद से MBA कैसे करें?

1 minute read

MBA यानि कि मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसकी पढ़ाई आप बैचलर डिग्री के बाद कर सकते हैं। यह 2 वर्ष का कोर्स होता है जिसकी पढ़ाई 4 सेमेस्टर में पूरी की जाती है। MBA करने के बाद आपके पास कई करियर विकल्प होते हैं जो आपके मार्क्स पर निर्भर करते हैं। MBA के बाद आप किसी भी विषय से अपनी रूचि के अनुसार डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। आइये ISB Hyderabad से MBA कैसे करें के बारे में जानते हैं विस्तार से।

यह भी पढ़ें : MBA in Fashion Management

ISB हैदराबाद

MBA की डिग्री प्राप्त करने के लिए देश में कई बेहतरीन कॉलेज हैं जिनमें से एक है ISB हैदराबाद। ISB का पूरा नाम है Indian School of Business जहाँ पोस्ट ग्रेजुएशन के एडमिशन के लिए एप्लीकेशन जारी होता है। तो आइये जानतें है कि ISB Hyderabad से MBA कैसे करें।

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैण्ड में एमबीए कैसे करें?

MBA क्या होता है?

बैचलर्स डिग्री होने के बाद हमारे मन में कई सवाल उठाते हैं ही कि आगे क्या करें, किस चीज़ की पढ़ाई करें और कितने पैसे एडमिशन में खर्च होंगे। MBA एक बेहद रेपुटेड कोर्स है जिसमें हम व्यापार सम्बन्धी विभिन्न प्रबंधों के बारे में ज्ञान हासिल करते हैं। व्यापार जगत से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी को हासिल करके हम इस क्षेत्र में नौकरी करते हैं।

ISB हैदराबाद जैसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। यह 2 वर्ष का कोर्स होता है जिसकी पढ़ाई 4 सेमेस्टर में पूरी की जाती है। कॉलेज में MBA के दाखिला के लिए CAT, MAT, आदि जैसे परीक्षा को क्वालीफाई करना पड़ता है।

ISB हैदराबाद में एडमिशन कैसे लें?

ISB हैदराबाद देश के उन बेहतरीन इंस्टिट्यूट में से है, जहाँ जीवन में कई बेहतरीन विकल्प और एप्लीकेशन मिलते रहते हैं। यहाँ से आप MBA करते हैं जो 2 साल का कोर्स होता है और यह 4 सेमेस्टर में विभाजित होता है। इस कॉलेज के एप्लीकेशन के लिए बैचलर्स डिग्री का होना आवश्यक है और साथ ही साथ एक साल का कार्य अनुभव भी ज़रूरी है। 

ISB हैदराबाद में दाखिला प्राप्त करने के लिए निम्न एंट्रेंस एग्ज़ाम को क्वालीफाई करना पड़ता है – 

स्किल्स

ISB हैदराबाद में एडमिशन प्राप्त करने कल लिए अंकों के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण स्किल्स की भी आवश्यकता पड़ती है। ISB Hyderabad से MBA कैसे करें में जानते हैं स्किल्स के बारे में।

  • बेहतर लीडरशिप क्षमता
  • कई क्षेत्रों में विविधता जैसे कि वर्क एक्सपीरियंस, नॅशनलिट, एजुकेशनल बैकग्राउंड आदि।
  • उच्चतम अकादमिक बैकग्राउंड आपको बेहतर सीढ़ी प्रदान करेगा।

ISB हैदराबाद में MBA एंट्रेंस एग्ज़ाम सिलेबस

ISB हैदराबाद में MBA के एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए आपको निम्न विषयों की पढ़ाई करनी पड़ेगी – ISB Hyderabad से MBA कैसे करें में जानते हैं इसके बारे में।

क्वांटिटेटिव क्षमता

निम्नलिखित आपको ISB Hyderabad से MBA कैसे करें में क्वांटिटेटिव क्षमता के बारे में बताया जा रहा है, जो इस प्रकार है।

नंबर सिस्टम HCF और LCM
प्रतिशत प्रॉफिट एंड लॉस
ब्याज (सिंपल एंड कंपाउंड)स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस
टाइम एंड वर्क एवरेज
रेश्यो एंड प्रोपोरशन लीनियर एक्वेशन्स
क्वाड्रटिक एक्वेशन्स काम्प्लेक्स नंबर्स
लोगरिथ्म प्रोग्रेशन
बिनोमिअल थ्योरम सूर्ड्स और इंडेक्स
इनक्वॉलिटीज़ परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन
प्रोबेबिलिटी फंक्शन
सेट थ्योरी मिक्सचर्स एंड एलिगेशन
ज्योमेट्री कोआर्डिनेट ज्योमेट्री
ट्रिग्नोमेट्री मेंसुरेशन

डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन

निम्नलिखित आपको ISB Hyderabad से MBA कैसे करें में डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

टेबल कॉलम ग्राफ
बार ग्राफ लाइन चार्ट
पाई चार्ट वेंन डायग्राम

वर्बल एबिलिटी

नीचे आपको ISB Hyderabad से MBA कैसे करें में वर्बल एबिलिटी के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन मीनिंग-यूसेज मैच
जंबल्ड पैराग्राफसमरी क्वेश्चन
सेंटेंस कम्प्लेशन कंटेक्सचुअल वोकैबुलरी
पैराग्राफ कम्प्लेशन फैक्ट्स/इन्फेरेंसेस/जजमेंट्स
सेंटेंस करेक्शन क्रिटिकल रीजनिंग

जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस

इसके लिए आपको करंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए और इसके हिस्ट्री, साइंस, जियोग्राफी की जानकारी होनी चाहिए।

ISB हैदराबाद में एमबीएस की फीस

ISB हैदराबाद संस्थान में MBA की फीस 2,00,000 से 3,00,000 रुपये तक हो सकती है। कुछ इंस्टिट्यूट में फीस कई बार आपके चयनित विषय पर करती है। कुल मिलाकर इस कोर्स को पूरा करने में आपके लगभग 10,00,000 रुपये तक लग सकते हैं। 

ISB हैदराबाद में एमबीए के सब्जेक्ट  

ISB हैदराबाद से MBA कैसे करें में ISB हैदराबाद से MBA करने के लिए आपको किसी एंट्रेंस एग्ज़ाम जैसे कि CAT, GMAT को क्रैक करना पड़ेगा। अपने अनुभव और रूचि के अनुसार आप किसी भी स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं। आम तौर पर MBA में 10 स्ट्रीम्स होती हैं जो अलग अलग क्षेत्र में कुशलता प्रदान करने में मदद करती हैं। ISB Hyderabad से MBA कैसे करें के लिए कुछ महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स निम्न हैं –  

एमबीए सिलेबस

एक एमबीए प्रोग्राम के लिए सेमेस्टर के अनुसार एमबीए सिलेबस नीचे दिया है।

एमबीए सिलेबस – सेमेस्टर 1

बिज़नेस कम्युनिकेशन मार्केटिंग मैनेजमेंट
ओर्गनइजेशनल बिहेवियर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम क्वांटिटेटिव मेथड्स
फाइनेंशियल एकाउंटिंग मैनेजरियल इकोनॉमिक्स

एमबीए सिलेबस – सेमेस्टर 2

बिज़नेस रिसर्च मेथड्स ऑपरेशन मैनेजमेंट
मैनेजमेंट साइंस मैनेजमेंट एकाउंटिंग
इकोनॉमिक्स एनवायरनमेंट ऑफ़ बिज़नेस प्रोडक्शन ऑपरेशन्स एंड SCM
आर्गेनाइजेशन इफेक्टिवनेस एंड चेंज लीगल आस्पेक्ट्स ऑफ़ बिज़नेस

एमबीए सिलेबस – सेमेस्टर 3

बिज़नेस एथिक्स एंड कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी स्ट्रेटेजिक एनालिसिस
इलेक्टिव कोर्स IIइलेक्टिव कोर्स I
लीगल एनवायरनमेंट ऑफ़ बिज़नेस डिजिटल मार्केटिंग
इलेक्टिव कोर्स IIIइलेक्टिव कोर्स IV

एमबीए सिलेबस – सेमेस्टर 4

कॉर्पोरेट गवर्नेंस एंटरप्रेंयूर्शिप डेवलपमेंट
इलेक्टिव कोर्स 1साइबर सिक्योरिटी
इलेक्टिव कोर्स 2इलेक्टिव कोर्स 3
इलेक्टिव कोर्स 4इलेक्टिव कोर्स 5

शीर्ष एमबीए कोर्सेज

टॉप MBA कोर्सेज यहाँ दिए गए हैं:

MBA in Marketing ManagementMBA in Finance & AccountingMBA in Computer Application
MBA in Human Resource ManagementMBA in EntrepreneurshipMBA in Communication and Media Management
MBA in Information TechnologyMBA in Rural ManagementMBA in Banking & Finance Management
MBA in International BusinessMBA in Telecom ManagementMBA in Pharmaceutical Management
MBA in Digital Marketing ManagementMBA in Sustainability ManagementMBA in Supply Chain Management
MBA in Telecom ManagementMBA in Agriculture & Food BusinessMBA in Disaster Management

 

योग्यता

स्बी हैदराबाद में एमबीए कोर्स के लिए कुछ सामान्य पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं:

  • उम्मीदवारों को अपनी बैचलर्स की डिग्री पूरी करनी चाहिए या किसी भी स्ट्रीम से बैचलर्स डिग्री के अंतिम वर्ष में होना चाहिए, जो न्यूनतम तीन साल की अवधि की हो।
  • इनमे से कुछ लोकप्रिय बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम बीटेक, बीएससी, बीए, बीबीए, बीकॉम हैं।
  • उम्मीदवारों को अपनी बैचलर्स डिग्री के दौरान कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त करने चाहिए। (आईआईएम में प्रवेश के लिए 60%)।
  • उम्मीदवारों को भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • उम्मीदवारों को एमबीए कॉलेजों द्वारा निर्दिष्ट आवश्यक एमबीए कटऑफ के साथ प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।

करियर विकल्प और जॉब प्रोफाइल  

ISB हैदराबाद देश के उन टॉप इंस्टिट्यूशन में है जहां से MBA करके आप बेहतर भविष्य की रचना कर सकते हैं। यह कोर्स करने से कई निम्न विषयों विषयों अनुभव प्राप्त हो जाता है। ISB Hyderabad से MBA कैसे करें में जानते हैं इनके बारे में।

  1. आत्मविश्वास में वृद्धि आने से नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।
  2. एक उचित वातावरण आपके और टाइम मैनेजमेंट को मजबूती प्रदान करेगा। 
  3. बेहतर विचार और अनुशासन आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

ISB हैदराबाद में MBA के बाद नौकरी के कई सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में ढेरों विकल्प मिलने प्राप्त हो जाते हैं। आप कुछ नीचे दिए गए हुए नौकरी के पद ग्रहण कर सकते हैं – 

  • HR मैनेजर
  • मैनेजमेंट एनालिस्ट
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • फाइनेंशियल एडवाइजर
  • फाइनेंशियल मैनेजर
  • एकाउंटिंग मैनेजर
  • कैश मैनेजर
  • मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स
  • क्रेडिट मैनेजर्स एंड स्पेशलिस्ट

इस कोर्स के बाद आप खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं जिसमें एक उचित भविष्य का पैमाना लग जाता है। 

सैलरी  

ISB हैदराबाद में MBA के बाद आप अपने इच्छानुसार क्षेत्रों में जाते हैं जहां विभ्भिन वेतन के जॉब प्रोफाइल हैं। आपकी सैलरी कितनी है यह आपके कंपनी के प्रोफाइल पर निर्भर करती है। किसी अच्छी कंपनी में शुरुआती सैलरी 25,000 से 30,000 रुपये तक हो सकती हैं पर आपके कार्य अनुभव के अनुसार आपकी सैलरी निरंतर बढ़ती रहती है।

FAQs

MBA डिग्री क्या है?

MBA एक मास्टर्स डिग्री है जिसमे आपको व्यापर सम्बन्धी जानकारियों के बारे में पढ़ाया जाता है। MBA का कोर्स करने के लिए आपके पास बैचलर्स डिग्री से कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।अगर आप व्यवसाय में रूचि रखते हैं तो यह कोर्स आपके लिए ही है।

MBA करने के लिए कितनी फीस लगती है?

अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से MBA का कोर्स करते हैं तो आपकी फीस लगभग 30 से 35 हजार रूपये प्रति वर्ष हो सकती है लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज से ये कोर्स करते हैं तो आपकी फीस 60 से 70 हजार रूपये प्रति वर्ष के लगभग हो सकती है।

MBA करने से क्या फायदा है?

MBA करने के बाद व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी नींव मजबूत हो जाती है। तमाम बड़ी कंपनियों में अच्छे पद के नौकरी के लिए आवेदन आने लगते हैं। इसके साथ ही आप technical field में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

MBA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

इस कोर्स में आपको निम्न कोर्स पढ़ाये जाते हैं – 
इंटरनेशनल मैनेजमेंट
कैपिटल मैनेजमेंट
बिज़नेस मैनेजमेंट
कास्टिंग
बजटिंग आदि।

MBA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

MBA करने के बाद आपको किसी भी अच्छी कंपनी में आसानी से नौकरी मिल सकती है। 
MBA का कोर्स करने के बाद आप एक फाइनेंशियल मैनेजमेंट एक्सपर्ट बन सकते हैं यदि आप फाइनेंस से MBA करते हैं।

उम्मीद हैं कि ISB Hyderabad से MBA कैसे करें के इस ब्लॉग से आपकी दुविधा दूर हुई होगी। अगर आप भी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*