जानिए Internship Certificate in Hindi के कुछ सैंपल्स क्या है?

4 minute read

यदि आप किसी भी प्रमुख क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं या फिर किसी संस्थान में कार्य अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इंटर्नशिप करना जरुरी होता है। जिससे आपको उस क्षेत्र की अकादमिक नॉलेज के साथ साथ प्रेक्टिकल नॉलेज भी प्राप्त होती है। वर्तमान समय में इंटर्नशिप कम अवधि का एक ऐसा लोकप्रिय प्रोग्राम है, जिसमें स्टूडेंट्स अपनी एजुकेशन के साथ इंटर्नशिप भी करते हैं, जिनमें उन्हें न केवल उस क्षेत्र का कार्य अनुभव प्राप्त होता है बल्कि कुछ रूपये और सर्टिफिकेट भी मिलता है। जो उनके करियर को बेहतर बनाने के सहायता करता है। इस ब्लॉग में हम internship certificate in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट क्या है?

इंटर्नशिप एक शॉर्ट-टर्म प्रोगाम होता है जिसमें कंपनियां और उच्च संस्थान स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम को ऑफर करती है। जिससे स्टूडेंट्स को स्टडी के साथ कार्य की प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है। इंटर्नशिप के जरिए स्टूडेंट को भविष्य में कार्य क्षेत्र के लिए प्रशिक्षित किया जाता है साथ ही बहुत से कंपनियां और संस्थान अपने एम्प्लॉय चुनने के लिए भी इंटर्नशिप प्रोग्राम्स का आयोजन करती है। विश्वविद्यालय और उच्च संस्थान के स्टूडेंट्स मुख्य रूप से इंटर्नशिप प्रोग्राम्स में हिस्सा लेते है। जिसमें उन्हें कार्य अनुभव साथ साथ कुछ रूपये और उस क्षेत्र से संबंधित सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है। वर्तमान समय में इंटर्नशिप प्रोग्राम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आसानी से कर सकते हैं। 

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट क्यों दिया जाता है?

जब किसी कंपनी या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई  कैंडिडेट अपना इंटर्नशिप प्रोग्राम कम्पीट कर लेता है तब उस कंपनी और संस्थान की तरफ ओर से उसे इंटर्नशिप सर्टिफिकेट दिया जाता है। MBBS, B.tech, BAA, LAW और CA करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इंटर्नशिप करना आवश्यक माना जाता है। इंटर्नशिप मुख्य रूप से कॉलेज के फाइनल ईयर में की जाती है।  

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का फॉर्मेट

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट से ज्ञात होता है कि संबंधित व्यक्ति किसी कंपनी या संस्थान में निश्चित अवधि के लिए उस संगठन में कार्यरत था। इंटर्नशिप सर्टिफिकेट में उस व्यक्ति की इंटर्नशिप प्रोग्राम के दौरान उसकी ओवरआल प्रोफॉर्मेन्स का ब्यौरा भी दर्ज होता है। किसी कंपनी के नियोक्ता के लिए यह जरुरी होता है कि वह कैंडिडेट को इंटर्नशिप प्रोग्राम पूरा होने के बाद प्रेसक्राइब्ड फॉर्मेट में इंटर्नशिप सर्टिफिकेट प्रदान करें। इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का फॉर्मेट इस प्रकार है:

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट के फ़ायदे

यहां इंटर्नशिप सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैंडिडेट को बहुत से फायदे होते है, जिनके बारे में नीचे दी गई सूची में बताया जा रहा हैं-

  • प्रेक्टिकल नॉलेज: इंटर्नशिप करने से कैंडिडेट को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ उस क्षेत्र की प्रेक्टिकल नॉलेज भी प्राप्त होती है। 
  • नई चीजों को सीखने का अवसर: कैंडिडेट को इंडस्ट्री से संबंधित नई चीजों को सीखने का अवसर मिलता है। 
  • नौकरी की अधिक संभावना: इंटर्नशिप प्रोग्राम में एक कैंडिडेट अपने क्षेत्र से संबंधित सभी आवश्यक ज्ञान को प्राप्त कर लेता है। जिससे उसे अपने संबंधित क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। 
  • प्रशिक्षित लोगों के साथ काम करने का अवसर: एक इंटर्नशिप कर रहे कैंडिडेट को बहुत से प्रशिक्षित लोगों के साथ मिलकर कार्य करने का अवसर मिलता है। जिससे उस कैंडिडेट को अपने क्षेत्र से संबंधित और जानने का अवसर मिलता है। 
  • नया अनुभव मिलना: इंटर्नशिप मुख्य रूप से MBBS, B.tech, BAA, LAW और CA करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इंटर्नशिप करना आवश्यक माना जाता है। जिसमे उन्हें अपनी फील्ड की नॉलेज प्राप्त होती है। 
  • सेल्फ कॉन्फिडेंस में इजाफा: एक इंटर्नशिप कर रहे कैंडिडेट को अपनी स्टडी के साथ साथ जब उस फील्ड प्रेक्टिकल नॉलेज भी मिलती है तो उसमें सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है और वह अपना बेहतर भविष्य बनाने में भी एक कदम आगे बढ़ जाता है। 
  • इनकम मिलना: वर्तमान समय में अधिकतर इंटर्नशिप प्रोग्राम्स पेड होते है जिसमें इंटर्नशिप पूरी होने के बाद कैंडिडेट को कार्य अनुभव के साथ सर्टिफिकेट और कुछ रूपये भी मिलते हैं। 

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट के कुछ सैम्पल्स

कुछ प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित इंटर्नशिप के सैंपल्स नीचे दिए जा रहे है, जिनसे आपको इंटर्नशिप सर्टिफिकेट के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त होगी-

MBA और MIM के इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का सैम्पल्स 

FIYAAN COMPANY LIMITED Office Address:  34/ 67 Ramesh Nagar, Delhi- 89Phone No: 9876543210 Email: [email protected]  Website: www.abcdfiyan.com

Date: 03/08/2023                                                     TO WHOM IT MAY CONCERN 
This is to certify that Mr Kanak Sharma, a student of the Indian Institute of Management- Bangalore has completed a summer internship in the field of Management from 10th April to 10 August 2020 under the guidance of Mr Rajesh Jain. 
His internship activities include familiarization with all the departments, their operations and process along with a management overview involved in the production process of the organization.
During the period of her/ his internship program with us, she/ he had been exposed to different processes and was found diligent, hardworking and inquisitive. 
We wish him every success in his life and career. 
For Fiyaan Company Ltd. Authorized Signature

इंजीनियरिंग के लिए इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का सैम्पल्स

ABC Corporation
Office Address: Ramesh Nagar, Delhi – 89
Phone Number: 730275xxxx, Email: [email protected], Website: www.abccorporation.com
Date: 1st December 2021
TO WHOM IT MAY CONCERN
This is to certify that Mr Kanak Chatterjee, S/O Mr Raj Chatterjee, a Mechanical Engineering student from Delhi University, has completed a six-month-long internship at ABC Corporation. The duration of the internship was from 1st June to 30th November 2021.
His role was to familiarize himself with all the processes at the organization. He spent a significant amount of time in each department and learnt in-depth what the flow of work is like. Mr Chatterjee is a diligent individual and particularly inquisitive.
We hope his time spent at ABC Corporation was fruitful. We wish him all the success in his future.
For ABC Corporation
Signature
Authorized Officer
Designation

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का सैम्पल्स

ROSEWOOD DENTAL CLINIC
Office Address:  34/ 67 Ramesh Nagar, Delhi- 89
Phone No: 9876543210 Email:[email protected] Website: www.rosewooddentalclinic.com 
Date: 19/01/2022
TO WHOM IT MAY CONCERN 

This is to hereby certify Ms Siya Sharma in appreciation of her work as a trainee (intern) under the leadership of Dr Raman Kumar from 1st November 2022 to 10th January 2022. She has successfully completed her required 3 months internship with training at the Rosewood Dental Clinic. Her internship training program included routine checkups of the patients and assisting Dr Raman Kumar in major cases and scenarios. 
During the internship, she has displayed good understanding skills and a self-motivated attitude for learning new skills and taking constructive criticism. She was a diligent intern and a trainee. 
We wish her every success in her life and career. 
For Rosewood Dental ClinicAuthorized Signature 

बैकिंग स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का सैम्पल्स

ABC Bank Office Address:  34/ 67 Ramesh Nagar, Delhi- 89
Phone No: 9876543210 Email:[email protected] 
Website: www.abcbank.com 
Date: 20/01/2022
                                      TO WHOM IT MAY CONCERN 
This is to hereby certify Mr Aman Merchant from Sunrise College, Delhi in appreciation of his work as a trainee (intern). He worked under the leadership and supervision of our Manager Sam Lewis, from 1st November 2022 to 10th January 2022. 
During the tenure of his winter internship, he worked up close on a live project in the assistance of our branch Manager. We found him extremely hard-working, ambitious and meticulous. The information, research and findings that were presented by him in the report were authentic and feasible. 
We wish him good luck and every success in life and career. 
For ABC BankAuthorized Signature 

लॉ स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का सैम्पल्स 

Kritika Sharma
Senior Advocate
High Court, Lucknow
Office Address: XXXX
Phone No:XXXXXXXXX Email: [email protected]  Website: Date: 17/08/2022
TO WHOM IT MAY CONCERN 
This is to certify that Ms Kanak Sharma, a student of School of Law- Amity University, Noida has successfully completed her internship of the 4th semester of 29 days from 10th April 2022 to 10 August 2022 under the guidance of Kritika Sharma.
During the period of her internship program with us, she had been exposed to different processes and was found diligent, hardworking and inquisitive. I have found her to be motivated, have excellent behavior and is punctual with her work.
We wish her every success in his life and career. _______________Kritika SharmaSenior Advocate

गूगल इंटर्नशिप सर्टिफिकेट

Google भी कैंडिडेट्स के लिए अलग अलग क्षेत्रों से संबंधित फ्री और पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम्स आयोजित करता है। जिसको करने के बाद आप उस क्षेत्र से संबंधित बहुत सी अकादमिक और प्रेक्टिकल नॉलेज प्राप्त कलर सकते है। आप गूगल से भी बहुत से इंटर्नशिप प्रोग्राम कर सकते हैं-

  • Google द्वारा कराई जाने वाली इंटर्नशिप प्रोग्राम्स को देखें। 
  • Google इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, बिजनेस, फाइनेंस आदि में इंटर्नशिप ऑफर करता है। 
  • Google इंटर्नशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया का पालन करें। 
  • एक बार जब आप तह समय पर इंटर्नशिप पूरा कर लेते हैं, तो आपको Google इंटर्नशिप प्रमाणपत्र प्राप्त होगा। 

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट में क्या लिखा होता है?

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातों की सूची का उल्लेख होना आवश्यक है, तभी वह सर्टिफिकेट वैलिड माना जाएगा-

  • कंपनी का नाम 
  • कंपनी या संस्थान का लोगो 
  • जारी करने की तारीख 
  • इंटर्न का नाम 
  • इंटर्नशिप की अवधि 
  • वर्क प्रोफाइल/किए गए प्रोजेक्ट/आगे की जानकारी
  • ट्रेनर/मैनेजर का नाम
  • हस्ताक्षर और/या टिकट 

FAQs

इंटर्नशिप में क्या करना पड़ता है?

इंटर्नशिप शब्द प्रायः नया व्यवसाय या नौकरी आरंभ करने वाले उन कॉलेज और यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स या इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स द्वारा किया जाता है। जो इस क्षेत्र में नये उतरे होते हैं और प्रशिक्षण के साथ ही व्यवसाय आरंभ करते हैं। इन्हें हिन्दी में प्रशिक्षु भी कहा जाता है।

इंटर्नशिप करने से क्या फायदा होता है?

प्रेक्टिकल नॉलेज के लिए आजकल किसी भी संस्था या कंपनी के साथ कार्य करने के लिए आपके पास आवश्यक ज्ञान और कौशल का होना जरूरी है। इंटर्नशिप प्रोग्राम से एक कैंडिडेट को निम्नलिखित फायदे होते हैं जैसे:-
1. करियर को लेकर स्पष्ट नजरिया 
2. एक नए कौशल या हुनर का विकास 
3. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी 
4. नेटवर्क का स्थापित होना
5. प्रशिक्षित लोगों के साथ कार्य करने का अवसर
6. एजुकेशन के साथ साथ इनकम मिलना

इंटर्नशिप कितने प्रकार के होते हैं?

इंटर्नशिप के भी बहुत से प्रकार होते हैं, कंडिडेस्ट्स अपनी फील्ड से संबंधित नीचे दिए जा रहे इंटर्नशिप प्रोग्राम्स को देख सकते हैं-
1. पेड इंटर्नशिप
2. अनपेड इंटर्नशिप
3. समर इंटर्नशिप
4. वर्क रिसर्च इंटर्नशिप
5. वर्चुअल इंटर्नशिप
6. यूनिवर्सिटी और कॉलेज इंटर्नशिप
7. ऑनलाइन इंटर्नशिप
8. Google इंटर्नशिप

अपनी इंटर्नशिप रिपोर्ट कैसे लिखें?

इस पर विचार करें कि आपने इंटर्नशिप में कैसा परफ़ोर्म (perform) किया।अपनी रिपोर्ट के अंत में आपका अनुभव कैसा रहा, इस पर चर्चा करें। निष्पक्षरहें, और अपने अनुभव के दोनों पोसिटिव और नेगेटिव पक्षों के बारे में बताएं। आप, इंटर्नशिप के दौरान प्राप्त हुए किसी फीडबैक को भी शामिल कर सकते हैं।

कॉलेज में इंटर्नशिप से आप क्या समझते हैं?

एक इंटर्नशिप एक प्रोफेशनल कार्य सीखने का अनुभव प्राप्त करता है जो एक छात्र के अध्ययन के क्षेत्र या कैरियर के हित से संबंधित सार्थक, व्यावहारिक कार्य प्रदान करता है। एक इंटर्नशिप एक छात्र को कैरियर की खोज और विकास और नए कौशल सीखने का अवसर देता है।

उम्मीद है आपको internship certificate in hindi पर आधारित इंटर्नशिप सर्टिफिकेट क्या होता है? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*