INICET 2024 November Exam Date: 10 नवंबर को होगी जनवरी सेशन के लिए परीक्षा, देखें एग्जाम पैटर्न

1 minute read
INICET 2024 November Exam Date

INICET 2024 November Exam Date: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INICET) के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है। AIIMS की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यह एग्जाम 10 नवंबर 2024 को आयोजित किया जा सकता है। AIIMS के द्वारा इस परीक्षा का एडमिट कार्ड नवंबर 2024 को ऑफिशिअल वेबसाइट पर जारी दिया जाएगा। AIIMS INICET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल 2024 तक खुली थी।

INICET 2024 November Exam Date – आईएनआईसीएटी परीक्षा तिथि

इस एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण तिथियां
AIIMS INICET के लिए रजिस्ट्रेशन डेट्स5 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024
AIIMS INICET एडमिट कार्डनवंबर 2024 (संभावित)
AIIMS INICET एग्जाम डेट10 नवंबर 2024

यह भी पढ़ें: SSC CGL Exam Date 2024: 9 से 26 सितंबर को होगी टियर 1 परीक्षा

AIIMS INICET एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज पर “Academic Courses” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “INI CET (MD/MS/MCh(6yrs)/DM(6yrs))” सेक्शन में जाएं।
  • अब INI CET लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

AIIMS INICET नवंबर सेशन के लिए एग्जाम पैटर्न

AIIMS INICET नवंबर सेशन के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

एग्जाम मोडऑनलाइन
एग्जाम ड्यूरेशन3 घंटे
टोटल क्वेश्चन200
क्वेश्चन टाइपऑब्जेक्टिव टाइप
सही उत्तर+1
गलत उत्तर-1/3

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

उम्मीद है कि INICET 2024 November Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*