इंटरनेशनल फिजिक्स और केमिस्ट्री ओलंपियाड में भारतीय छात्रों का शानदार प्रदर्शन

1 minute read
_india wins medals at international physics and Chemistry olympiad

ईरान के इस्फहान में आयोजित 54वें इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड (IPhO) में भारतीय छात्रों ने दो स्वर्ण और तीन रजत पदक हासिल किए हैं। यह प्रतियोगिता 21 जुलाई से 29 जुलाई तक ईरान के इस्फ़हान में आयोजित हुई थी। वहीं 21 से 30 जुलाई तक रियाद, सऊदी अरब में आयोजित 56वें ​​इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड (IChO) में भारतीय टीम ने एक स्वर्ण, कांस्य और दो रजत पदक जीते हैं।

इस प्रतियोगिता में भारत को वियतनाम के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान मिला। चीन ने सबसे पहला स्थान प्राप्त किया है, उसके बाद रूस और रोमानिया दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस बार इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में 43 देशों के कुल 193 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें कुल मिलाकर 18 स्वर्ण, 35 रजत और 53 कांस्य पदक हासिल किए गए। 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 30 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड पदक विजेता 

इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में पदक विजेताओं के नाम यहाँ दिए गए हैं : 

  • रिदम केडिया (गोल्ड), रायपुर, छत्तीसगढ़
  • वेद लाहोटी (गोल्ड), इंदौर, मध्य प्रदेश
  • आकर्ष राज सहाय (रजत), नागपुर, महाराष्ट्र
  • भव्या तिवारी (रजत), नोएडा, उत्तर प्रदेश
  • जयवीर सिंह (रजत), कोटा, राजस्थान

इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में 5 घंटे के थ्योरी कंपटीशन में दो प्रोजेक्ट थे – एक तांबे की छड़ के माध्यम से हीट कंडक्शन पर और दूसरा फेज स्टेप्स से विवर्तन पर।

भारत का IPhO में लगातार अच्छा प्रदर्शन, 25 वर्षों में 41 प्रतिशत स्वर्ण, 42 प्रतिशत रजत, 11 प्रतिशत कांस्य विज्ञान शिक्षा में उत्कृष्टता और प्रतिभा के लिए देश की लगन को दिखाता है। इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड (IPhO) हाई स्कूल के छात्रों के लिए हर साल एक अलग देश में आयोजित की जाती है। 

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (31 July) : स्कूल असेंबली के लिए 31 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड पदक विजेता 

इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड में पदक विजेताओं के नाम यहाँ दिए गए हैं : 

  • देवेश (गोल्ड), जलगांव, महाराष्ट्र
  • अवनीश (रजत), कोटा, रसजस्थान
  • हर्षिन (रजत), हैदराबाद, तेलंगाना
  • कश्यप (कांस्य), मुंबई, महाराष्ट्र

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*