IIM Kozhikode Placement Report 2023 : 556 छात्रों पर इन बड़ी कंपनियों ने बरसाया पैसा, INR 67 लाख सालाना रहा हाई सैलरी पैकेज 

1 minute read
IIM Kozhikode Placement Report 2023: 556 students ko companies ne jobs offer ki hain

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड में 2023 में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट (IIM Kozhikode Placement Report 2023) हुआ है। पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP), पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फाइनेंस (PGP-Finance) और फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FPM) आदि मैनेजमेंट कोर्सेज के 556 स्टूडेंट्स को 559 ऑफर के साथ प्लेसमेंट दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संस्थान के इस बार (IIM Kozhikode Placement Report 2023) में हाई सैलरी पैकेज INR 67.02 लाख सालाना रहा है। इस वर्ष इंस्टिट्यूट में 123 रिक्रूटर्स द्वारा जाॅब्स दी गईं। टाॅप-3 रिक्रूटर्स में कंसल्टिंग, फाइनेंस और जनरल मैनेजमेंट आदि कंपनियां प्रमुख रही हैं।

यह भी पढ़ें- IIM se MBA Kaise Kare: जानिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

इन बड़ी कंपनियों ने दिए जाॅब ऑफर्स

  • Amazon
  • Capgemini
  • Adani
  • BCG
  • Cipla
  • Deloitte
  • EXL
  • EY
  • GEP
  • Infosys Management Consulting
  • MXV Consulting
  • PwC
  • Redseer Consulting
  • Flipkart
  • HUL
  • HDFC 
  • Deutsche Bank
  • Goldman Sachs
  • JP Morgan Chase & Co.

IIM Bangalore Placement 2023 : हाइलाइट्स

प्लेसमेंट प्रतिशत100 प्रतिशत
स्टूडेंट्स556
रिक्रूटर्स123
नए रिक्रूटर्स36
जाॅब ऑफर559
हाई सैलरी पैकेज सालानाINR 67.02 लाख
ऐवरेज सैलरी पैकेज सालानाINR 31.02 लाख
मेडियन पैकेज सालानाINR 27 लाख
ऐवरेज सैलरी पैकेज सालाना (फीमेल स्टूडेंट्स के लिए)INR 31.93 लाख।

यह भी पढ़ें- IIM Bangalore Placement 2023 : 512 छात्रों को मिले 600 से अधिक जाॅब ऑफर, 35.31 लाख सालाना रहा हाई सैलरी पैकेज

IIM कोझिकोड के बारे में

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड की स्थापना 1996 में भारत सरकार द्वारा केरल राज्य सरकार के सहयोग से की गई थी। संस्थान मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए प्रसिद्ध है। संस्थान के फ्लैगशिप एमबीए ने फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2023 में वर्ल्ड रैंक-77 पर डेब्यू किया। एमबीए प्रोग्राम के लिए संस्थान को एशिया के टॉप-10 बी-स्कूलों में और सभी IIM में चौथा स्थान दिया गया है।

ऐसे मिलता है एडमिशन

जो उम्मीदवार IIM में एडमिशन चाहते हैं तो उन्हें कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा देनी होती है। इसके बाद लिखित योग्यता परीक्षा (WAT) और एक पर्सनल इंटरव्यू (PI) भी होता है। IIM MBA प्रवेश 2024 के लिए डब्ल्यूएटी (WAT) और पीआई (PI) मुख्य चयन मानदंड हैं।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*