भारत के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में से एक IIM कलकत्ता में पिछले दिनों प्लेसमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में कुल 464 छात्रों को कई बड़ी कंपनियों की ओर से कई बड़े पैकेजों पर जॉब ऑफर किए गए हैं। इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में देश विदेश की कई बड़ी कंपनियों ने भाग लिया है।
कुल 194 कंपनियों ने लिया प्लेसमेंट प्रोग्राम में भाग
IIM कलकत्ता के द्वारा आयोजित किए गए प्लेसमेंट प्रोग्राम में 100% स्टूडेंट्स को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए जॉब ऑफर्स मिले हैं। इस कैम्पस प्लेसमेंट प्रोग्राम में कुल 194 कंपनियों ने भाग लिया। इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में कुल 464 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। कंपनियों की तरफ से स्टूडेंट्स को कुल 529 जॉब ऑफर्स प्रस्तावित किए गए।
कंसल्टिंग सेक्टर रहा टॉप रिक्रूटिंग सेक्टर
IIM कलकत्ता में आई सभी कंपनियों में टॉप रिक्रूटिंग सेक्टर कंसल्टिंग सेक्टर ही रहा। कंसल्टिंग सेक्टर की कंपनियों के द्वारा सबसे अधिक 31.6% (167) छात्रों को जॉब ऑफर्स दिए गए।
टॉप रिक्रूटर्स
यहाँ IIM कलकत्ता में रिक्रूटमेंट के लिए आई कंपनियों में टॉप रिक्रूटर्स के बारे में बताया जा रहा है :
- Accenture
- KPMG
- PricewaterhouseCoopers
- Vector Consulting
- Arthur D. Little
- McKinsey
- BCG
- Bain
- Kearney
IIM कलकत्ता के बारे में
भारतीय प्रबंध संस्थान कलकत्ता शैक्षिक क्षेत्र में बहुलता और विविधता बनाए रखने पर जोर देने के कारण शीर्ष एशियाई बिजनेस स्कूलों के बीच एक अद्वितीय और विशिष्ट पहचान रखता है। यह पिछले कई दशकों में भारत द्वारा उत्पादित कुछ बेहतरीन विद्वानों का मुख्य केंद्र रहा है।
अपने शुरुआती सालों में IIM कलकत्ता एमराल्ड बोवर, ट्रंक रोड कोलकाता से संचालित होता था। इसकी आधारशिला 15 दिसंबर 1968 को तत्कालीन उप प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के द्वारा रखी गई थी। वर्ष 1975 में IIM कलकत्ता को नए कैम्पस में शिफ्ट हो गया।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।