इग्नू ने बढ़ाई असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा

1 minute read
IGNOU TEE Assignment 2024 (1)

IGNOU TEE Assignment 2024 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टीईई असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा 15 मई तक बढ़ा दी है। जून 2024 TEE के लिए ODL, ऑनलाइन कार्यक्रम, GOAL और EVBB में नामांकित उम्मीदवार अपने प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, फाइलें और इंटर्नशिप रिपोर्ट ऑनलाइन इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट – ignou.ac.in पर जमा कर सकते हैं। 

उम्मीदवारों को हार्डकॉपी जमा करते समय या ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करते समय प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ शुल्क रसीद की एक कॉपी अटैच करनी होगी। 2 अप्रैल को ईग्नू की तरफ से जारी किए गए एक नोटिस के अनुसार असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। 

हालाँकि सक्षम अथॉरिटी की मंजूरी के साथ ODL, ऑनलाइन कार्यक्रम, GOAL और EVBB दोनों के लिए टर्म एंड एग्जाम जून 2024 के असाइनमेंट की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 15 मई 2024 कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (4 May) : स्कूल असेंबली के लिए 4 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

IGNOU June TEE 2024 : ऐसे करें अपना असाइनमेंट जमा 

असाइनमेंट जमा करने के स्टेप्स यहाँ बताए गए हैं : 

  1. सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। 
  2. उसके बाद होमपेज पर असाइनमेंट सबमिशन वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  3. अब आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें। 
  4. स्कैन किया हुआ असाइनमेंट अपलोड करें। 
  5. असाइनमेंट जमा करें।
  6. जमा किए गए असाइनमेंट की रसीद का स्क्रीनशॉट लेकर संभाल के रख लें।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*