IGNOU Hall Ticket 2024: जारी हुआ हॉल टिकट, www.ignou.ac.in से करें डाउनलोड

1 minute read
IGNOU Hall Ticket 2024

दिसंबर 2023 की टर्म एन्ड एग्जाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में एक दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। यह एग्जाम 9 जनवरी तक चलेंगे। हॉल टिकट IGNOU ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। किसी कारण से जिन कैंडिडेट्स के पास हॉल टिकट नहीं होगा उन्हें परीक्षा केंद्रों में इस बार एंट्री मिल सकेगी।

इन एग्जाम सेंटर्स में कुल 48,544 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। एग्जाम सेंटर्स को यह निर्देश दिया गया है कि कैंडिडेट्स के पास हॉल टिकट न होने पर तभी एंट्री दें जब लिस्ट और अटेंडेंस शीट में उनके नाम मौजूद हों।

इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास विश्वविद्यालय, सरकार की ओर से जारी वैध फोटो आइडेंटिटी लेटर होना चाहिए। एग्जाम हॉल के अंदर मोबाइल फोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की लेकर जाने की आज्ञा नहीं है।

यहाँ से करें हॉल टिकट डाउनलोड

छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट या सीधे लिंक hall_ticket.ignou.ac.in/HALLticketdec23//ignouhallticketdec2023.aspx से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि IGNOU रीजनल सेंटर देहरादून में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कुल 17 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

ये है उत्तराखंड के एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट

  • डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून
  • गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला
  • गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाक पत्थर
  • गवर्नमेंट पीजी कॉलेज माल देवता
  • उत्तरकाशी
  • अगस्त्यमुनि
  • गोपेश्वर
  • श्रीनगर
  • कोटद्वार
  • नैनीताल
  • हल्द्वानी
  • रुद्रपुर
  • काशीपुर
  • अल्मोड़ा
  • पिथौरागढ़
  • चंपावत

IGNOU Full Form in Hindi

IGNOU Full Form in HindiIndira Gandhi National Open University

इग्नू की स्थापना 

IGNOU की स्थापना वर्ष 1985 में केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी। आज यह संसार का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय  इसका मुख्य कार्यालय मैदान गढ़ी है जो कि नई दिल्ली में स्थित है।

उम्मीद है कि आपको UGC NET Exam Preparation 2023 के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अन्य भर्ती और परीक्षा तिथियों पर नवीनतम अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*