IGNOU Exam Form Last Date 2023: जानिए TEE फॉर्म भरने की लास्ट डेट

1 minute read
IGNOU Exam Form Last Date 2023

IGNOU में अभी कई कोर्सेज के लिए एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट में समय है। वहीं IGNOU Exam Form Last Date 2023 TEE DECEMBER-2023 के लिए 15 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए छात्र Ignou.ac.in विजिट कर सकते हैं।

यह है सम्पूर्ण शेड्यूल

डेट्सदिसंबर 2022 एडमिशन साइकिल तक प्रवेशित छात्रों के लिए निर्धारित शुल्कजनवरी 2023 प्रवेश चक्र से परीक्षा/प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट फीसएग्जाम सेंटर
6 सितम्बर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 की शाम 6 बजे तकरु. 200/- प्रति कोर्स।
(थ्योरी कोर्सेज और प्रैक्टिकल/लैब कोर्सेज)
-भारत के बाहर TEE में उपस्थित होने के इच्छुक छात्रों के लिए प्रति कोर्स INR 1,700
-एग्जाम फीस INR 200/- प्रति थ्योरी कोर्सेज
-प्रैक्टिकल फीस 4 क्रेडिट तक INR 300/- प्रति कोर्स
-4 क्रेडिट से ऊपर INR 500/- प्रति कोर्स
-प्रोजेक्ट फीस 4 क्रेडिट तक INR 300/-प्रति कोर्स
4 क्रेडिट से ऊपर INR 500/- प्रति कोर्स
विश्वविद्यालय छात्रों को उनके द्वारा चुने गए एग्जाम सेंटर में समायोजित करने का प्रयास करेगा। (यदि केंद्र पर बैठने की क्षमता समाप्त हो गई है, तो छात्र उसी रीजनल सेंटर के अधिकार क्षेत्र के तहत निकटतम/ऑप्शनल एग्जाम सेंटर चुन सकता है)।

TEE एग्जाम फॉर्म भरने के लिए गाइडलाइन्स

  • क्वेश्चन पेपर का उत्तर उस भाषा में स्वीकार किया जाएगा जिसमें प्रोग्राम ऑफर किया गया है। किसी अन्य भाषा में प्रयास की गई आंसर बुक का असेसमेंट नहीं किया जाएगा। हालाँकि, छात्रों के पास अंग्रेजी माध्यम में रजिस्ट्रेशन के बावजूद हिंदी माध्यम में कोर्स की परीक्षा देने का विकल्प है।
  • जून 2023 सत्रांत (session end) परीक्षा रिजल्ट फेज तरीके से इग्नू की वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर अपलोड किए जा रहे हैं।
  • किसी भी परिस्थिति में छात्र को एक सेशन में दो कोर्सेज के लिए परीक्षा लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही दोनों कोर्सेज एक ही सेशन और समय के लिए हॉल टिकट में दर्शाए गए हों।
  • वहीं जो कैदी जेल में है उनकी परीक्षा फॉर्म केवल संबंधित रीजनल सेंटर्स पर ही जमा होगा। जेल के कैदियों को किसी भी परिस्थिति में रेगुलर एग्जाम सेंटर्स में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि जेल के कैदियों के लिए एग्जाम सेंटर्स संबंधित जेल में ही एक्टिव हैं। यदि कोई जेल कैदी परीक्षा फॉर्म जमा करता है और जेल के बाहर एग्जाम सेंटर का विकल्प चुनता है, तो उसे वापस उसी जेल में भेज दिया जाएगा जहां कैदी हिरासत में है।
  • विदेशी छात्र निदेशक, अंतरराष्ट्रीय प्रभाग, ब्लॉक-15, द्वितीय तल, अनुभाग-के, इग्नू, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली – 110068, संपर्क नंबर:-+91-+91-011-29533987,29571682,29571689 फैक्स नंबर: से संपर्क कर सकते हैं। -+91-+91-011- 29535502, ईमेल आईडी:- [email protected],[email protected] दिसंबर 2023 टीईई में उपस्थित होने के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने के संबंध में।

IGNOU Exam Form Last Date 2023 की तरह अन्य लेटेस्ट एग्जाम अपडेट को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*