IBPS PO Exam Pattern: जानिए क्या है IBPS PO परीक्षा का पैटर्न

1 minute read
IBPS PO Exam Pattern

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती तीन चरणों में आयोजित होगी- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू। इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीद्वारों के लिए सबसे आवश्यक है इस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को विस्तृत से जानना आवश्यक है। इससे परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। इस लेख में हम आपको IBPS PO Exam Pattern की विस्तृत जानकारी देंगे।

IBPS PO Exam Pattern: प्री एग्जाम

IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा को तीन खंड में विभाजित किया गया है। जिसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जायेगा। IBPS PO प्री एग्जाम पैटर्न का विवरण नीचे टेबल में देख सकते है-

सब्जेक्ट्सनंबर ऑफ़ क्वेश्चनमैक्सीमम मार्क्स ड्यूरेशन
इंग्लिश लैंग्वेज 303020 मिनट 
क्वांटेटिव एबिलिटी 353520 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी 353520 मिनट
टोटल 10010060 मिनट

IBPS PO Exam Pattern: मेंस एग्जाम

IBPS PO मेंस परीक्षा को 5 खंड में विभाजित किया गया है। जिसमें रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, डाटा एनालिसिस, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज (लैटर राइटिंग एंड एस्से) से कुल 157 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा। IBPS PO मेंस एग्जाम पैटर्न का विवरण नीचे टेबल में देख सकते है-

सब्जेक्ट्सनंबर ऑफ़ क्वेश्चनमैक्सीमम मार्क्स ड्यूरेशन 
रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड456060 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज354040 मिनट
डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन 356045 मिनट
जनरल अवेयरनेस 404035 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज (लैटर राइटिंग एंड एस्से)022530 मिनट
टोटल 1572253 घंटे 30 मिनट

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*