IBPS Clerk Today Exam Analysis : कितने अटेम्‍प्‍ट्स होंगे सेफ से लेकर कितना रहा डिफीकल्टी लेवल तक देखें पूरा एनालिसिस

1 minute read
IBPS Clerk Today Exam Analysis

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा IBPS Clerk 2023 की प्रीलिम्स परीक्षा 26, 27 अगस्त और 2 सितंबर 2023 को जबकि मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित होनी है। आज 26 अगस्त 2023 को आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का फर्स्ट डे का शिफ्ट 1 समाप्त हो गया है। ऐसे में इस परीक्षा में जो उम्मीद्वार शामिल थे, वह इस एग्जाम अपडेट में आज की परीक्षा का एनालिसिस जांच कर सकते हैं।

आर्गेनाइजेशनइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS)
परीक्षा का नाम IBPS Clerk 2023 
एग्जाम मोड ऑनलाइन 
परीक्षा के चरण 2 (प्रीलिम्स और मेंस)
आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in 

IBPS Clerk Today Exam Analysis : जानिए कितने अटेम्‍प्‍ट्स है सेफ

इस खंड में, हम आपको बताएंगे कि उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क 2023 के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए कितना स्कोर करना होगा।

सेक्शन नंबर ऑफ़ क्वेश्चन गुड अटेम्प्ट्स 
इंग्लिश लैंग्वेज 30 22-24
रीजनिंग एबिलिटी 35 28-29
क्वांटेटिव एबिलिटी 3523-26
टोटल 100 71-79

IBPS Clerk Today Exam Analysis : क्या रहेगा डिफीकल्टी लेवल

परीक्षा का डिफीकल्टी लेवल देखने के लिए आप नीचे दी गई तालिका जांच कर सकते हैं।

सेक्शन डिफीकल्टी लेवल 
इंग्लिश लैंग्वेज इजी 
रीजनिंग एबिलिटी इजी टू मॉडरेट 
क्वांटेटिव एबिलिटी इजी टू मॉडरेट 
ओवरआल इजी टू मॉडरेट 

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*