HP Allied Exam Date 2024: 8 सितंबर को होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
HP Allied Exam Date 2024

HP Allied Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 8 सितंबर को जारी किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। HP अलाइड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 27 जनवरी 2024 तक चली थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। यह एग्जाम हिमाचल प्रदेश राज्य में एडमिनिस्ट्रेटिव पोसिशन्स पर नियुक्ति देने के लिए आयोजित कराया जाता है।

यह भी पढ़ें: CDAC Exam Date 2024: 6 से 7 जुलाई में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

HP Allied Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
HP अलाइड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया31 दिसंबर 2023 से 27 जनवरी 2024 तक
HP अलाइड एग्जाम के लिए एडमिट कार्डसूचित किया जाएगा
HP Allied Exam Date 20248 सितंबर 2024
HP अलाइड एग्जाम रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: NPCIL Exam Date 2024: रजिस्ट्रेशन (5 जून से 25 जून), एडमिट कार्ड (जल्द), एग्जाम (जल्द)

HP अलाइड एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

HP अलाइड एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं-

  • HPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर “Apply Online” लिंक खोजे और उसपर क्लिक करें।
  • अब अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें और क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद HPPSC ग्रुप C एग्जाम का एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

HP अलाइड के लिए एग्जाम पैटर्न

HP अलाइड के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

प्रीलिम्स

  • इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
  • यह एग्जाम 3 घंटे का होगा।
  • हर सही उत्तर के लिए 1 मार्क दिया जाएगा।
  • हर गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क काटे जाएंगे।
Sr.noSubjectMarks Duration
1History, Geography and socio-economic development of Himachal Pradesh.603 hours
2Knowledge of current events of national and international importance and such matters of everyday observation and experience in their scientific aspects as may be expected of an educated person who has not made a special study of any scientific subject.60
3Modern History (From 1857 onwards) of India, Indian culture, Indian Polity, Indian Economy, Geography of India, and Disaster Management. Environment and Gender issues and teaching of Mahatma Gandhi.80

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि HP Allied Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*