Hindi Diwas Pledge 2024 : ‘हिंदी का सम्मान’ बढ़ाने के लिए रहेंगे प्रयत्नशील…जानें क्या है हिंदी दिवस प्रतिज्ञा

1 minute read
Hindi Diwas Pledge

हिंदी दिवस प्रतिज्ञा का उद्देश्य हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता को प्रकट करना है। हिंदी न केवल हमारे संवाद का माध्यम है, बल्कि यह हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर और विविधता का प्रतीक भी है। हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है, इस दिन हम यह संकल्प लेते हैं कि हम हिंदी को प्रोत्साहित करेंगे और इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रयासरत रहेंगे। यह दिन हमें हमारी मातृभाषा के महत्व का स्मरण कराता है और हमारे कर्तव्यों की ओर प्रेरित करता है कि हम हिंदी के विकास और सम्मान में योगदान दें। इसके लिए इस ब्लॉग में हिंदी दिवस प्रतिज्ञा (Hindi Diwas Pledge) के बारे में और उसका महत्व बताया गया है।

Hindi Diwas Pledge – हिंदी दिवस प्रतिज्ञा

“हम सभी भारतीय अपनी मातृभाषा हिन्दी के प्रति समर्पित हैं और हम इसे सबके साथ मिलकर बढ़ावा देंगे। हम हिन्दी को बढ़ावा देंगे और इसके महत्व को समझाने का प्रयास करेंगे। हम सभी इस दिन को उपहास या व्यंग्य का आदान-प्रदान नहीं करेंगे, बल्कि हम इस दिन को हमारी भाषा के महत्व को याद करने और इसके प्रमोशन के लिए समर्थन देने के रूप में मनाएं गे।”

Importance of Hindi Diwas Pledge – हिंदी दिवस प्रतिज्ञा का महत्व क्या है?

हिंदी दिवस प्रतिज्ञा का महत्व यहाँ बताया गया है :

  • हिंदी भारत की प्रमुख भाषा होने के साथ-साथ एकता और अखंडता का प्रतीक है। हिंदी दिवस की प्रतिज्ञा हमें यह याद दिलाती है कि यह भाषा देश के विभिन्न हिस्सों को एक सूत्र में बांधती है।
  • हिंदी हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का वाहक है। हिंदी दिवस प्रतिज्ञा हमें इस बात की प्रेरणा देती है कि हम हिंदी को अपनाकर अपनी संस्कृति और विरासत को संरक्षित रखें।
  • हिंदी दिवस पर ली गई प्रतिज्ञा हमारे मन में हिंदी के प्रति गर्व और सम्मान का भाव उत्पन्न करती है। यह हमें अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व करने और इसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग करने के लिए प्रेरित करती है।
  • हिंदी दिवस प्रतिज्ञा हमें हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित करती है। 
  • हिंदी दिवस प्रतिज्ञा हमें यह संकल्प लेने का अवसर देती है कि हम हिंदी के विकास में योगदान देंगे।

सम्बंधित आर्टिकल्स 

हिंदी भाषा पर आधारित दोहेहिंदी दिवस क्विज
हिंदी दिवस स्लोगन पहली बार हिंदी दिवस कब मनाया गया?
हिंदी दिवसहिंदी दिवस प्रतिज्ञा 
हिंदी दिवस पर कुछ पंक्तियाँ हिंदी दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?
हिंदी दिवस रोचक तथ्यहिंदी दिवस का महत्व
हिंदी दिवस पर पैराग्राॅफहिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
हिंदी दिवस पर सुविचारहिन्दी दिवस पर आधारित विशेष कविताएं
हिन्दी दिवस पर सुविचारहिंदी दिवस पर निबंध 
हिंदी दिवस पर स्पीच

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको हिंदी दिवस प्रतिज्ञा (Hindi Diwas Pledge) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*