हाथ से जाना मुहावरे का अर्थ (Hath se Jana Muhavare Ka Arth) किसी चीज़ या अवसर का खो जाना या फिसल जाना होता है। जब किसी व्यक्ति से कोई चीज़ या अवसर फिसल जाता है या खो जाती है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप हाथ से जाना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
हाथ से जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
हाथ से जाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Hath se Jana Muhavare Ka Arth) किसी चीज़ या अवसर का खो जाना या फिसल जाना होता है।
हाथ से जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
हाथ से जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है –
- अध्यापक ने कक्षा में विद्यार्थियों से नाम हाथ से जाना मुहावरे अर्थ पूछा।
- मोहन को मिलने वाला प्रोजेक्ट अचानक से उसके हाथ से चला गया।
- मीना से उसकी घड़ी खो गई तब उसकी माँ ने कहा उसे हाथ से जाना था तुम चिंता मत करो।
- किसी अवसर को हाथ से जाने से कोई नहीं रोक सकता है।
- मेरी नौकरी का हाथ से जाना ही लिखा था उसमें मैं कुछ नहीं कर पायी।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको हाथ से जाना मुहावरे का अर्थ (Hath se Jana Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।