GST Certification Courses in Hindi: जानिए यह कोर्स कितने प्रकार के होते हैं और इन्हें किन-किन संस्थानों से कर सकते हैं?

2 minute read
GST Certification Courses in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “गुड एंड सिंपल टैक्स” के रूप में संदर्भित, ‘गुड्स एंड सर्विसेज’ टैक्स 1 जुलाई 2017 को पारित किया गया था। इसे वस्तुओं और सेवाओं पर लगाए गए वैल्यू एडेड टैक्स के रूप में पेश किया गया था। अब चाहे आप किसी किसी रेस्टोरेंट में लजीज खाना खा रहे हों या स्मार्टफोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीद रहे हों, आपको सरकार को टैक्स देना कम्पल्सरी होगा। भारत में GST लागू होने के बाद से ही इकोनॉमी में बहुत से प्रभावी परिवर्तन देखने को मिले साथ ही सभी छोटी बड़ी इंडस्ट्रीज में GST से संबंधित एक्सपर्ट की मांग भी बढ़ने लगी।  

GST के बारे में जानने के कई मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटीज में कई सर्टिफिकेशन कोर्सेज कराएं जाते है। जिन्हें  इकोनॉमिक्स और अकाउंट्स की जानकारी रखने वाला कोई भी स्टूडेंट्स आसानी से कर सकता है। इस ब्लॉग में हम GST certification Courses in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। इसके साथ ही GST के सर्टिफिकेशन से संबंधित शीर्ष इंस्टिट्यूट की जानकारी प्राप्त करेंगे। 

GST क्या है?

GST एक प्रकार का इनडायरेक्ट टैक्स है जिसे भारत में 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था। GST का फुल फॉर्म Goods & Service Tax होता है जिसका हिंदी में अर्थ ‘वस्तु और सेवा’ कर होता है। वस्तु और सेवा कर अधिनियम एक्ट द्वारा 29 मार्च  2017 को पारित किया गया, उसके बाद से अब तक GST ही भारत में चल रही है।

GST के बारे में

यहां गुड्स एंड सर्विसेज (GST) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को संक्षिप्त में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  1. GST की विशेषता है कि किसी भी वस्तु या सर्विस पर इस टैक्स की दर पूरे देश में एक जैसी होती है। जिसमें देश ​के किसी हिस्से में मौजूद कस्टमर या कंज्यूमर को उस वस्तु या सेवा पर एक जैसा ही टैक्स देना होता है। 
  2. GST की ‘एक देश, एक टैक्स’ व्यवस्था के ​तहत आपको एक ही टैक्स देना होता है। 
  3. GST को 3 प्रकार में बांटा गया है जो कि इस प्रकार है, सेंट्रल जीएसटी (CGST), स्टेट जीएसटी (SGST) और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) आदि। 
    1. सेंट्रल जीएसटी (CGST) – CGST का फुल फॉर्म ‘सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स’ होता है। यह किसी राज्य के भीतर वस्तु या सेवा की सप्लाई होती है तो इस इस स्थिति में सेंट्रल गवर्नमेंट को दिया जाने वाला टैक्स CGST कहलाता है। 
    2. स्टेट जीएसटी (SGST) – SGST का फुल फॉर्म है स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स होती है। यानी जब किसी वस्तु या सेवा की राज्य के भीतर सप्लाई होती है, तो राज्य सरकार के हिस्से में जाने वाला टैक्स स्टेट GST कहलाता है। 
    3. इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) – IGST का फुल फॉर्म इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स होता है। जब दो अलग राज्यों के व्यापारियों के बीच वस्तु या सेवा को लेकर कोई डील होती है, तो इस पर लगने वाले टैक्स को IGST कहते है। 

GST सर्टिफिकेशन कोर्सेज कोर्स की लिस्ट

भारत में GST सर्टिफिकेशन कोर्सेज आमतौर पर कम ड्यूरेशन के होते है। जिसमें कैंडिडेट्स को फाइनेंस, एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन के वर्किंग प्रोफेशनल्स को गुड्स और सर्विसेज के बारे में नॉलेज प्रदान करना है। भारत में कई गवर्नमेंट फाइनेंसियल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट और प्राइवेट इंस्टिट्यूट है जो GST का सर्टिफिकेशन कोर्सेज कराते हैं। यहां कुछ प्रमुख इंस्टिट्यूट की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते है। 

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में ऑफर होने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

कोर्स का नाम कोर्स ड्यूरेशन कोर्स कवरेज
GST Certification Course10 Days CourseDefinition and Concept under GST,Levy, Time of Supply, Place of Supply, InputTax Credit, Transitional issues, Valuation,Registration, Returns, Payment,Refund, Assessment, Offences, Penalties,Advance Ruling, FTP, Customs Duty,Ethical Practice, Overview of GST – Compensationto States Act, 2017, Exemption List of goods and Services, Miscellaneous Provision.

द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया 

द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया में ऑफर होने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

कोर्स का नाम कोर्स ड्यूरेशन कोर्स कवरेज
GST Certification Course5 weeks (Online Based Classes)Principles of GST and related nuances. 

द इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एकाउंटेंट्स 

द इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एकाउंटेंट्स में ऑफर होने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

कोर्स का नाम कोर्स ड्यूरेशन कोर्स कवरेज 
Certificate in GST Executive 2 months (Full Time)GRS- Introduction,Levy and Collection of Tax,Time and Value of Supply,Input Tax Credit,General Procedures,Job Work and E-Commerce,Assessment, Audit, Search, Seizure.

लक्ष्य इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स ट्रेनिंग

लक्ष्य इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स ट्रेनिंग में ऑफर होने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

कोर्स का नाम कोर्स ड्यूरेशन कोर्स कवरेज 
Certificate in Goods and Services Tax2 months (Part Time)Overview of Goods and Services TaxLevy of an Exemption from TaxRegistration of GST & Time of SupplyMeaning and Scope of SupplyValuation in GST & Payment of GSTElectronic Commerce & Input Tax CreditInput Service DistributorsMatching of Input Tax CreditOverview of the IGST Act & Other ProvisionsPlace of Supply of Goods & Services & GST Portal

एकेबी इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट

एकेबी इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट में ऑफर होने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

कोर्स का नाम कोर्स ड्यूरेशन कोर्स कवरेज 
Advance Diploma in GSTAccounting and Taxation01 वर्ष AccountingGoods and Service Tax and ExemptionsRegistration GSTSGST and CGSTIGST and CGSTGST Tariff and Reverse ChargeJob Work and e-Commerce & TCS

ऑनवर्ड अकादमी 

ऑनवर्ड अकादमी में ऑफर होने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

कोर्स का नाम कोर्स ड्यूरेशन कोर्स कवरेज 
GST training1 वर्ष (फुल टाइम)Online classes and practical projects

इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल ट्रेनिंग एंड रिसर्च

इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल ट्रेनिंग एंड रिसर्च में ऑफर होने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

कोर्स का नाम कोर्स ड्यूरेशन कोर्स कवरेज 
Advanced Diploma in GST&Advanced Certificate in GST110 hours (Part Time-Classroom)&60 hours (Part Time-Classroom)Principles of GST and related nuances 

GST सर्टिफिकेशन कोर्सेज का सिलेबस

देश में कई प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट हैं जो माइक्रो, स्माल और मीडियम इंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री (MSME) द्वारा ऑनलाइन और साथ ही डिप्लोमा स्तर के GST सर्टिफिकेशन कोर्सेज ऑफर करता हैं। गुड्स एंड सर्विस टैक्स का विस्तार से स्टडी करने के लिए इन ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को आम तौर पर ग्रेजुएट्स, कंपनी सेक्रेटरी और सीए द्वारा चुना जाता है। इन GST सर्टिफिकेशन कोर्सेज के अंतर्गत आने वाले प्रमुख सब्जेक्ट्स इस प्रकार हैं:

  • ओवरव्यू ऑफ GST एक्ट – CGST/SGST
  • मीनिंग एंड स्कोप ऑफ सप्लाई ऑफ गुड्स & सर्विसेज
  • रजिस्ट्रेशन – पर्सन्स लायबल रजिस्ट्रेशन अंडर द एक्ट
  • रोल ऑफ GSTN 
  • फाइलिंग ऑफ रिटर्न्स
  • टाइप्स ऑफ रिटर्न्स एंड फोर्मट्स
  • इनपुट टैक्स क्रेडिट
  • इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स एंड जॉब वर्क
  • लेवी एंड कलेक्शन ऑफ टैक्स
  • जनरल प्रोसीजर
  • जॉब वर्क एंड E-कॉमर्स
  • असेसमेंट, ऑडिट, सर्च, सीज़र
  • गुड्स एंड सर्विस टैक्स एंड एक्सेम्पशन

जीएसटी कोर्स कराने वाले इंस्टिट्यूट के नाम

यहां कुछ प्रमुख GST Certification Courses in Hindi कराने वाले इंस्टिट्यूट के नाम दिए जा रहे है। जहां आप इन इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्राप्त करके GST का अध्ययन कर सकते हैं:-

  1. हेनरी हार्विन एकाउंट्स अकादमी 
  2. मिजोरम यूनिवर्सिटी
  3. द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया 
  4. लक्ष्य इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स ट्रेनिंग
  5. इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया 
  6. नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता 
  7. अरुण जेटली नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंस मैनेजमेंट 
  8. आईआईएम शिलांग 
  9. द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया 
  10. Udemy 
  11. बीएसई इंस्टिट्यूट लिमिटेड 

FAQs

GST की फुल फॉर्म क्या है?

जीएसटी का फुल फॉर्म ‘गुड एंड सर्विसेज टैक्स’ है।

GST क्या है?

GST भारत में गुड्स और सर्विस की खपत और आपूर्ति पर लगाया जाने वाला टैक्स है। सरकार इसे उपभोग के अंतिम बिंदु से एकत्र करती है।

इंटीग्रेटेड जीएसटी(IGST) कौन जमा करता है?

केंद्र और राज्य दोनों सरकारें पहले से लगे राजस्व के आधार पर IGST एकत्र करती हैं।

GST कौन तय करता है?

प्रस्तावित कानून में जीएसटी रेट तय करने का अधिकार जीएसटी काउंसिल को दिया गया है, जिसमें केंद्र और राज्यों की सहमति से इसे तय करने की बात कही गई है।

GST के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

स्वर्गीय अरुण जेटली वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद के पहले अध्यक्ष थे। गुड्स एंड सर्विस टैक्स, टैक्सेशन की एक प्रणाली है जो कई व्यक्तिगत रूप से लागू टैक्सों का एक टैक्स में विलय करती है।

उम्मीद है आपको GST Certification Courses in Hindi पर आधारित GST Certification Courses in Hindi: जानिए यह कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*