GATE 2025 : IIT रुड़की ने गेट एग्जाम 2025 के लिए किया शेड्यूल जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन 

1 minute read
GATE 2025

GATE 2025 : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) रूड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। GATE 2025 का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

GATE 2025 की परीक्षा को कुल 30 टेस्ट पेपरों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया जाएगा। उम्मीद्वारों को प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा और गेट एग्जाम का स्कोर तीन साल तक मान्य रहता है।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 13 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

GATE 2025 : इस महीने में शुरू हो सकते हैं गेट के आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, IIT रूड़की के एक बयान के अनुसार GATE 2025 के लिए आवेदन पोर्टल अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में खुलने की उम्मीद है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे GATE 2025 से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर देखते रहें।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (14 July) : स्कूल असेंबली के लिए 14 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

आईआईटी रूड़की GATE 2025 के आयोजन संस्थान

GATE को नेशनल कोआर्डिनेशन बोर्ड (NCB) – GATE, डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन (MOE), गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से IISc और सात आईआईटी द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रूड़की शामिल हैं। 

GATE पास करने वाले उम्मीदवार इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन ह्यूमैनिटीज जैसे सेक्टर्स में मास्टर और सीधे डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें शिक्षा मंत्रालय (MOE) और अन्य दूसरे सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में इन कार्यक्रमों के लिए वित्तीय सहायता भी मिल सकती है।

GATE 2025 : गेट (GATE)  2025 एग्जाम नोटिफिकेशन 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*