School Closed : 31 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

1 minute read
School Closed

School Closed : गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के चलते 31 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। स्कूल बंद रखने की घोषणा गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इसी तरह के निर्णय के कुछ घंटों बाद की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के बाद अब गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को तीन दिन तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, ‘कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त उच्च शिक्षण संस्थान/यूनिवर्सिटी दिनांक 31 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 31 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

School Closed : गौतमबुद्ध नगर समेत इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन के आदेशानुसार तीन दिन तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके आलावा गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, वाराणसी और सहारनपुर जिला प्रशासन ने भी 2 अगस्त 2024 तक कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल/कॉलेज को बंद करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि फिजिकल तौर पर तो स्कूल बंद रहेंगे लेकिन 31 जुलाई 2024 और 1 अगस्त 2024 को बच्चों की वर्चुअल क्लासेज चलेंगी, जबकि 2 अगस्त 2024 को श्रावण मास की शिवरात्रि का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

School Closed in August 2024: इन दिनों में बंद रहेंगे स्कूल

अगस्त 2024 में स्कूल बंद रहने का पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार हैं;

डेटइवेंट
04 अगस्त 2024रविवार
11 अगस्त 2024रविवार
15 अगस्त 2024स्वतंत्रता दिवस
18 अगस्त 2024रविवार
19 अगस्त 2024रक्षाबंधन
25 अगस्त 2024रविवार
26 अगस्त 2024जन्माष्टमी

नोट – स्कूल की छुट्टियों के संबंध में अपने स्कूल से जरूर कन्फर्म कर लें।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (31 July) : स्कूल असेंबली के लिए 31 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*