गाँठ बाँधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ganth bandhna muhavare ka arth) ‘स्थायी रूप से याद रखना’ या ‘कोई बात सदा स्मरण रखना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी अहम बात को हमेशा याद रखने का निर्णय करता है तब गाँठ बाँधना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘गाँठ बाँधना मुहावरे का अर्थ’ (Ganth bandhna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
गाँठ बाँधना मुहावरे का अर्थ क्या है?
गाँठ बाँधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ganth bandhna muhavare ka arth) ‘स्थायी रूप से याद रखना’ या ‘कोई बात सदा स्मरण रखना’ होता है।
गाँठ बाँधना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
गाँठ बाँधना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन ने मित्र की उस बात को लेकर गाँठ बाँध ली है।
- आप यह बात गाँठ बाँध लीजिए, स्वास्थ्य का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
- मोहन ने गाँठ बाँध ली कि अब वह कोई अनैतिक कार्य नहीं करेगा।
- पिताजी की सीख को राजेश ने गाँठ बाँध ली।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, गाँठ बाँधना मुहावरे का अर्थ (Ganth bandhna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।