फटी फटी आँखों से देखना मुहावरे का अर्थ (Fati Fati Aankhon se Dekhna Muhavare Ka Arth) भौचक्का होकर देखते रह जाना या आश्चर्य से देखना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी को भौचक्का होकर या फिर आश्चर्यजनक तरीके से देखता है तो वहां पर फटी फटी आँखों से देखना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप फटी फटी आँखों से देखना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
फटी फटी आँखों से देखना मुहावरे का अर्थ क्या है?
फटी फटी आँखों से देखना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Fati Fati Aankhon se Dekhna Muhavare Ka Arth) भौचक्का होकर देखते रह जाना या आश्चर्य से देखना होता है।
फटी फटी आँखों से देखना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
फटी फटी आँखों से देखना मुहावरे वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार हैः –
- रोहन ने जब पहली बार समुद्र देखा तो वह फटी फटी आँखों से देखता रह गया।
- गांव में बच्चों ने जब पहली बार जादूगर का जादू देखा तो वे सब फटी फटी आँखों से देखने लगे।
- कृतिका ने पहाड़ की चोटी से सूर्योदय देखा तो वह फटी फटी आँखों से देखती रह गई।
- जब पड़ोस के गांव के लोगों ने हवाई जहाज को पास से देखा तो वे फटी फटी आँखों से देखते ही रहे।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको फटी फटी आँखों से देखना मुहावरे का अर्थ (Fati Fati Aankhon se Dekhna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।