Facts About Pigeon in Hindi : जानें कबूतर से जुड़े 20 दिलचस्प तथ्य

1 minute read
Facts About Pigeon in Hindi

कबूतर एक बहुत ही सुंदर और सामाजिक पक्षी है जोकि इस दुनिया में लगभग उतना ही पुराना है जितना की  इंसान। दुनिया भर में कबूतरों की लगभग 300 प्रजातियां पाई जाती हैं जो अक्सर शहरी क्षेत्रों, पार्कों और उद्यानों में देखी जाती हैं। आपने कई बार फिल्मों और टेलीविजन शो में देखा होगा कि कबूतरों को सन्देश भेजने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन कबूतरों से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य है जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम Facts About Pigeon in Hindi के बारे में आपको बताएँगे। 

Facts About Pigeon in Hindi

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Facts About Pigeon in Hindi यहाँ दिए गए है :

  1. Pigeon नाम Latin शब्द “pipio” से लिया गया है। इसका अर्थ है “chirping bird” अर्थात चहकने वाला पक्षी। 
  2. कबूतर अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर पाए जाते हैं।
  3. कबूतर शाकाहारी होते हैं तथा बीज, फल और अनाज खाते हैं।
  4. कबूतर अक्सर झुंड में रहते हैं।
  5. प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बड़े पैमाने पर कबूतरों का इस्तेमाल संदेशवाहक के रूप में किया गया था।
  6. कबूतरों की दृष्टि उत्कृष्ट होती है। वे अपनी आंखों से उल्ट्रावॉइलेट लाइट देख सकते हैं। 
  7. कबूतर Columbidae परिवार से संबंधित हैं, जिसमें पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां शामिल हैं।
  8. कबूतरों में सुनने की तीव्र क्षमता होती है। वे कम-आवृत्ति वाली ध्वनियों का पता लगा सकते हैं जिन्हें सुनना मनुष्यों के लिए असंभव है।
  9. कबूतर का जीवन काल लगभग 6 से 10 साल तक का होता है। 
  10. कबूतर को शांति का प्रतीक भी कहा जाता है। 

कबूतर के बारे में रोचक तथ्य

कबूतर से जुड़े रोचक तथ्य यहाँ दिए गए है :

  1. सफेद रंग के कबूतर प्रेम का प्रतीक भी माने जाते है। 
  2. कबूतर का दिल एक मिनट में लगभग 600 बार धड़कता है। 
  3. कबूतर 6000 फीट तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकते है। 
  4. कबूतर तूफान, भूकंप आदि आने की आवाज को कई किलोमीटर दूर से भी आसानी से सुन लेते है। 
  5. कबूतरी एक बार में 2 अंडे देती है। 
  6. वैज्ञानिकों के अनुसार होमिंग प्रजाति के कबूतर अपनी जगह से 1600 किमी आगे उड़कर जाने पर भी रास्ता भटके बिना वापस लौट आते थे। 
  7. रिसर्च में यह पाया गया कि कबूतर अपने आप को दाना खिलाने वाले व्यक्ति के चेहरे को कभी भूलते नहीं है। 
  8. Victoria crowned pigeon दुनिया की सबसे बड़ी कबूतर नस्ल है जो लगभग 29 इंच (74 सेमी) लंबे और 5.5 पाउंड (2.5 किलोग्राम) तक के वजन के होते हैं।
  9. New World ground dove यह दुनिया कि सबसे छोटी कबूतर प्रजाति है। 
  10. कबूतर को वैज्ञानिक भाषा में “कोलम्बिडाए” नाम से पहचाना जाता है। 

सम्बंधित ब्लॉग 

Mobile Facts in HindiRepublic Day Amazing Facts in Hindi
Facts About Human Body in HindiPsychology Facts in Hindi About Study
Amazing Facts in Hindi About WorldBehavior Psychology Facts in Hindi
Facts About India in HindiUttarakhand Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi About NatureFacts About Sun in Hindi
Ram Mandir Facts in HindiFacts About Japan in Hindi
Ramayan Facts in HindiIndia GK Facts in Hindi
Facts About Dinosaurs in Hindi Dead Sea Facts in Hindi
Interesting Facts About Peacock in HindiFacts About Jupiter in Hindi
B+ Blood Group Facts in HindiFacts About Octopus in Hindi
Facts About Saturn in Hindi B+ Blood Group Facts in Hindi
Amazing Facts About Burj Khalifa in HindiPsychological Facts About Dreams in Hindi
Canada Facts in HindiFacts About Venus in Hindi
Facts About Qutub Minar in HindiTree Facts in Hindi
Facts About Elephant in HindiAmazing Facts About Science in Hindi
Facts About Mars in HindiFacts About Sparrow in Hindi
Youtube Facts in HindiFacts About Earth in Hindi
Facts About Universe in HindiFacts About Owl in Hindi
Mango Facts in HindiHeart Facts in Hindi
Facts About Bermuda Triangle in HindiMonkey Facts in Hindi
Holi Facts in HindiFacts About Human in Hindi
Banana Facts in Hindi

उम्मीद है आपको  Facts About Pigeon in Hindi का हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*