DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी के लिए आवेदन शुरू

1 minute read
DU Admission 2024

DU Admission 2024:  दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम, बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। इच्छुक और पात्र स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in के माध्यम से डीयू बीए एलएलबी 2024 या डीयू बीबीए एलएलबी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार, DU BA LLB या DU BBA LLB 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 मई, 2024 है। डीयू एलएलबी रजिस्ट्रेशन करने के बाद यदि फॉर्म जमा करते समय किसी प्रकार की गलती जैसे- अपना नाम, माता-पिता का नाम, श्रेणी, लिंग, ईमेल पता या फोन नंबर मिलती है तो स्टूडेंट्स को इसमें करेक्शन करने के लिए अवसर नहीं मिलेगा। इसलिए कैंडिडेट इसे सावधानीपूर्वक भरें।

यह भी पढ़ें :  स्कूल असेंबली के लिए 26 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

डीयू बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी DU Admission 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर प्रवेश 2024-25 के तहत बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब नई विंडो पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करने के लिए लॉगिन करें।
स्टेप 4: डीयू प्रवेश 2024 आवेदन पत्र भरें और मांगे गए इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 5: ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6:  फिर भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

Delhi University Registration Direct Link Here

डीयू एलएलबी रजिस्ट्रेशन 2024 इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट 

  • क्लास 12th की मार्कशीट और सर्टिफिकेट 
  • कक्षा 10 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • CLAT 2024 स्कोरकार्ड
  • CLAT 2024 एडमिट कार्ड
  • कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • इनकम सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 26 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

सामान्य, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में INR 1,500 और  एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी छात्रों को INR 1,000 देने होंगे।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*