DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

1 minute read
DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024

DSSSB की फुल फॉर्म Delhi Subordinate Services Selection Board होती है। DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 12, 13, 14, 16, 27 अगस्त, 3, 5, 6 और 26 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। DSSSB नर्सिंग ऑफिसर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 फ़रवरी 2024 से शुरू होकर 13 मार्च 2024 तक खुली थी।

DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया13 फ़रवरी से 13 मार्च 2024
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्डपरीक्षा से एक सप्ताह पहले
DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024-12, 13, 14, 16, 27 अगस्त
-3, 5, 6 और 26 सितंबर

यह भी पढ़ें: HPPSC AE Exam Date 2024: HIMUDA और जल शक्ति विभाग में AE पद के लिए 18 अगस्त और 15 सितंबर को होगा एग्जाम

DSSSB नर्सिंग ऑफिसर का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

DSSSB नर्सिंग ऑफिसर का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाएं और उसके बाद ‘What’s New’ टैब पर क्लिक करें।
  • अब ‘DSSSB Nursing Officer Admit Card 2024’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

नोट: अभी एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। एक्टिव होते ही आपको त्वरित अपडेट दिया जाएगा।

DSSSB नर्सिंग ऑफिसर के लिए एग्जाम पैटर्न

DSSSB नर्सिंग ऑफिसर के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
सेक्शन- A
जनरल अवेयरनेस2020
जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग एबिलिटी2020
अरिथमेटिक & न्यूमेरिकल एबिलिटी2020
हिंदी लैंग्वेज2020
इंग्लिश लैंग्वेज =2020
Section B
Subject Concerned100100
Total200200

यह भी पढ़ें: HPPSC Exam Date 2024: असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर पद के लिए 11 अगस्त को होगा एग्जाम

उम्मीद है कि DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*