DSSSB MTS Exam Date 2024: जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड और किस दिन है एग्जाम

1 minute read
DSSSB MTS Exam Date 2024

DSSSB MTS Exam Date 2024 जल्द ही जारी होने वाली है। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होने की संभावना है। DSSSB की फुल फॉर्म दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड, MTS की मल्टी टास्किंग स्टाफ होती है। DSSSB MTS के लिए आवेदन 8 फ़रवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चले थे। DSSSB MTS के लिए कई डिपार्टमेंट्स में वैकेंसी निकाली गई हैं।

DSSSB MTS के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स का कक्षा 10 पास करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से अपडेट ले सकते हैं। इस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न, सिलेक्शन प्रोसेस और कितने पद हैं, इसके बारे में जानेंगे।

यह भी पढ़ें: MHT CET PCB Exam Date 2024 : अप्रैल में पहले इन डेट्स को होने थे एग्जाम, अब जानें कब होंगे

DSSSB MTS Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस एग्जाम की डेट्स जल्द ही जारी की जाएंगी। नीचे सम्पूर्ण ब्यौरा दिया गया है-

इवेंट्सडिटेल्स
संस्थानDSSSB
पद का नामMTS
पद567
DSSSB MTS एडमिट कार्डजल्द सूचित किया जाएगा
DSSSB MTS Exam Date 2024जल्द सूचित की जाएगी
DSSSB MTS एग्जाम रिजल्टजल्द सूचित किया जाएगा
एप्लीकशन मोडऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.dsssb.delhi.gov.in

यह भी पढ़ें: IMU CET Exam Date 2024: रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट है 5 मई, जानें जून में कब होगा एग्जाम

DSSSB MTS वैकेंसी

DSSSB MTS 2024 के लिए कितनी वैकेंसी हैं, इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

डिपार्टमेंट्सUROBCSCSTEWSटोटल
Women and Child Development876441623194
Social Welfare433458999
Training and Technical Edu.363507886
Principal Accounts Office2518103864
Legislative Assembly Sec.15842332
Chief Electoral Officer8420216
Delhi Sub. Services Board8211113
Directorate of Econ. & Stat.6321113
Planning7410113
Directorate of Training, UTCS5321112
Land & Building430007
Archaeology220116
Law, Justice, and Legis. Aff.310015
Directorate of Audit120014
Delhi Archives300003
टोटल253183314060567

DSSSB MTS एग्जाम पैटर्न

DSSSB MTS एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सक्वेश्चनमार्क्ससमय अवधि
जनरल अवेयरनेस4040
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी4040
एरिथमेटिक एबिलिटी4040
हिंदी लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन का टेस्ट4040
इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन का टेस्ट4040
टोटल2002002 घंटे

DSSSB MTS के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन वन टियर परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के आधार पर होगा। CBT परीक्षा में कैंडिडेट्स के स्कोर के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी। उसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का चयन डिपार्टमेंट्स में किया जाएगा।

DSSSB MTS का रिजल्ट

इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है। जल्द ही आपको इसपर अपडेट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 April) : स्कूल असेंबली के लिए 12 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

उम्मीद है कि DSSSB MTS Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*