Dress Code for SSC CHSL Exam: जानिए SSC CHSL के लिए क्या है ड्रेस कोड?

1 minute read
Dress Code for SSC CHSL Exam

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CHSL परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सख्त ड्रेस कोड निर्धारित किया है। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड है। Dress Code for SSC CHSL Exam के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

  • आकर्षक और डिज़ाइनर कपड़ो के स्थान पर हल्के रंगके कपड़े पहने।
  • बैगी कपड़े पहनने से बचें।
  • सामान्य चप्पल पहनने का प्रयास करें।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड

पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड नीचे दिया गया है:

  • आदि आस्तीन और छोटे बटन की हल्के रंग की शर्ट या टीशर्ट पहनें।
  • ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने से बचें।
  • ऐसी चप्पल पहनें जिसमें से आपकी उँगलियाँ और टखने दिखाई दे।

महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड

महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड नीचे दिया गया है:

  • आधी बाजू की कुर्ती या टॉप पहनें।
  • किसी भी प्रकार के गहने पहनने से बचें।
  • जूते या हील्स पहनने से बचें। साधारण चप्पल पहनने का प्रयास करें।

SSC CHSL एग्जाम से जुड़ी विशेष बातें

Dress Code For SSC CHSL Exam जानने के बाद आपको इस एग्जाम से संबंधित कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना चाहिए, जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 1 घंटा पहले पहुंच जाएं।
  2. परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड आदि साथ लेकर जाएं।
  3. परीक्षा में बेल्ट न पहनकर जाएं, कोशिश करें कि आप स्लीपपर्स में पेपर देने जाएं।
  4. परीक्षा से पहले अपनी साडी फॉर्मल्टिस पूरी कर लें।
  5. परीक्षा में अपने समय का सदुपयोग करें क्योंकि एक-एक मिनट आपके लिए आवश्यक होता है।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*