Dhirubhai Ambani International School Fees : कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस? जहां पढ़ते हैं बॉलीवुड स्टारकिड्स

1 minute read
Dhirubhai Ambani International School Fees (2)

Dhirubhai Ambani International School Fees in Hindi : अगर आप भारत के टाॅप स्कूल में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल एशिया के शीर्ष स्कूलों में है, जहां बाॅलीवुड स्टारकिड्स भी पढ़ने के लिए जाते हैं। रिलायंस समूह द्वारा स्थापित DAIS इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) पाठ्यक्रम (curriculum) का पालन करता है जो नर्सरी से कक्षा 12वीं तक शिक्षा प्रदान करता है। फीस संरचना के कारण सबसे अमीर परिवारों से लेकर सेलिब्रिटी बच्चों तक के छात्र इस स्कूल में पढ़ते हैं। 

मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) 2003 में नीता अंबानी द्वारा अपनी स्थापना के बाद से ही अकादमिक कौशल और समग्र विकास का प्रतीक बना हुआ है। वाइस चेयरपर्सन ईशा अंबानी के नेतृत्व में स्कूल 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने और छात्रों को बेहतर बनाने पर गर्व करता है।

20 वर्षों के भीतर यह स्कूल भारत के बेहतरीन स्कूलों में से एक बन गया है। इस स्कूल का मिशन छात्रों को आत्मविश्वासी, जिम्मेदार और दयालु व्यक्ति बनाना है।

फीस स्ट्रक्चर (Dhirubhai Ambani International School Fees)

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस संरचना काफी प्रतिस्पर्धी है और दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं के आधार पर बदलती रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में LKG से ग्रेड-7 तक सालाना लगभग INR 1.70 लाख फीस ली जाती है। जब मासिक रूप से विभाजित किया जाता है तो यह लगभग INR 14,000 होता है। 

DAIS में कक्षा 8वीं से कक्षा 10वीं तक सालाना INR 5.9 है, जबकि कक्षा 11वीं से 12वीं के लिए यह लगभग INR 9.65 लाख है।

क्लाॅस वाइज फीस स्ट्रक्चर (Dhirubhai Ambani International School Fees)

DAIS का फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है:

DAISसालाना फीस (INR)
एप्लीकेशन फीस5 हजार
LKG से क्लाॅस 71.70 लाख
क्लाॅस 8 से क्लाॅस 10 (ICSE)1.85 लाख
क्लाॅस 8 से क्लाॅस 10 (IGCSE)5.9 लाख
क्लाॅस 11 से क्लाॅस 129.65 लाख।

छात्रों को छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है स्कूल

DAIS में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स के सामने वित्तीय समस्या बाधा नहीं बनती है। आपको बता दें कि यह स्कूल छात्रों को छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है, ताकि वित्तीय बाधाएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच में बाधा न बनें। DAIS के बड़े कैंपस में एकेडमिक और पर्सनल डेवलप में काफी ध्यान दिया जाता है। यहां की क्लाॅसेज इंटरैक्टिव एजुकेशन को प्रोत्साहित करती हैं।

सुविधाओं से संपन्न है धीरूभाई अंबानी स्कूल

1,30,000 वर्ग फीट में DAIS अपने छात्रों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। इस स्कूल में करीब 60 क्लासरूम हैं जो पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल क्लॉक, डिस्प्ले और राइटिंग बोर्ड, लॉकर, कस्टम-मेड फर्नीचर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, मल्टीमीडिया सपोर्ट और एयर कंडीशनर से सुसज्जित हैं। आर्ट रूम, लर्निंग सेंटर, योगा रूम, परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए सेंटर और मल्टीमीडिया ऑडिटोरियम DAIS द्वारा दी जाने वाली कुछ अन्य सुविधाएं हैं।

Dhirubhai Ambani International School Fees (1) (1)

2.3 एकड़ में है स्कूल में खेल का मैदान

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावा DAIS खेलों पर भी ध्यान केंद्रित करता है। टेनिस कोर्ट से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक, DAIS उन छात्रों के लिए कई सुविधाएं प्रदान करता है जो आउटडोर खेल खेलना पसंद करते हैं। इस स्कूल का खेल का मैदान 2.3 एकड़ में हुआ है। 

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के उल्लेखनीय पूर्व छात्र 

Dhirubhai Ambani International School Fees जानने के साथ ही हम यहां के कुछ नोटेबल एलुमनाई के बारे में जानेंगेः

  • आकाश अंबानी
  • सारा तेंदुलकर
  • अर्जुन तेंदुलकर
  • न्यासा देवगन
  • अनन्या पांडे
  • ईशान धवन 
  • श्लोका मेहता
  • सारा अली खान
  • सुहाना खान
  • इब्राहिम अली खान
  • आर्यन खान।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस (Dhirubhai Ambani International School Fees) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*