डेली करेंट अफेयर्स क्विज – Current Affairs Quiz In Hindi: 04 मई 2024 – उत्तराखंड में ‘नक्षत्र सभा’ का आयोजन 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi

यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 04 मई 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। बता दें कि भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC, CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के इस क्विज में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स, सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री, चीन के मून मिशन, व्हिटली गोल्ड पुरस्कार और T20 विश्वकप 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

1. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2024 में भारत किस पायदान पर है?

(A) 158वीं  
(B) 159वीं 
(C) 160वीं 
(D) 162वीं 

2. ‘जेरेमिया मानेले’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?

(A) कोमोरोस
(B) तंजानिया 
(C) मोजाम्बिक
(D) सोलोमन द्वीप

3. किस देश ने मून मिशन ‘चांग ई-6’ (Chang’e-6 Mission) लॉन्च किया है?

(A) चीन 
(B) जापान
(C) साउथ कोरिया
(D) इटली 

4. दूसरी बार किसे ‘व्हिटली गोल्ड पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

(A) पूनम मिश्रा 
(B) पूर्णिमा देवी बर्मन
(C) अमनप्रीत सिंह 
(D) काजल जोशी  

5. भारत के किस राज्य में वार्षिक एस्ट्रो पर्यटन अभियान ‘नक्षत्र सभा’ का आयोजन किया जाएगा?

(A) पंजाब  
(B) सिक्किम 
(C) उत्तराखंड  
(D) हिमचाल प्रदेश 

6. आगामी T20 विश्वकप 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का स्पॉन्सर कौन बना है?

(A) अमूल 
(B) मदर डेयरी 
(C) पारस ब्रांड 
(D) नंदिनी मिल्क 

7. पहले गल्फ यूंथ गेम्स 2024 में किसने प्रथम स्थान हासिल किया है?

(A) सऊदी अरब
(B) ओमान 
(C) क़तर  
(D) संयुक्त अरब अमीरात 

8. अमेरिकन एक्सप्रेस ने दुनियाभर में अपना सबसे बड़ा कैंपस कहाँ खोला है?

(A) गुरुग्राम 
(B) नोएडा 
(C) लखनऊ 
(D) चंडीगढ़ 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर:-

1. (B) 159वीं 

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पर ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने विभिन्न देशों में मीडिया की आजादी का इंडेक्स जारी किया है। इसमें नॉर्वे को प्रथम स्थान मिला है जबकि भारत को 159वीं रैंक मिली है। 

 2. (D) सोलोमन द्वीप

हाल ही में सोलोमन द्वीप में हुए चुनावों के बाद चीन समर्थक ‘जेरेमिया मानेले’ को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। 

3. (A) चीन 

चीन ने चंद्रमा के सुदूर हिस्से से पहली बार नमूने एकत्र करने और उन पर रिसर्च करने के लिए 53 दिवसीय ‘चांग ई-6’ मिशन शुरू किया है।

4.  (B) पूर्णिमा देवी बर्मन

असम की वन्यजीव जीव विज्ञानी डॉ पूर्णिमा देवी बर्मन को ब्रिटिश ‘वन्यजीव चैरिटी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। 

5. (C) उत्तराखंड  

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद जल्द ही वार्षिक एस्ट्रो पर्यटन अभियान ‘नक्षत्र सभा’ संचालित करने जा रहा है। इसमें तारों को देखने, विशेष सौर अवलोकन, एस्ट्रो फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 

6. (A) अमूल 

भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता ‘अमूल’ आगामी T20 विश्वकप 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का स्पॉन्सर बना है।

7. (D) संयुक्त अरब अमीरात 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) 286 पदकों के साथ गल्फ यूथ गेम्स 2024 में शीर्ष स्थान पर रहा है। जबकि सऊदी अरब 136 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। 

8. (A) गुरुग्राम 

अमेरिकन एक्सप्रेस ने भारत में अपना सबसे बड़ा वैश्विक परिसर गुरुग्राम, हरियाणा में खोला है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*