CTET एक ऐसा माध्यम है, जिससे युवाओं का शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकता है। शिक्षक के रूप में युवाओं के सपनों को नया आयाम तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा CTET की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवारों के लिए CTET News Today 2024 यही है कि CTET 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद से उम्मीदवारों के मन में परीक्षा के ड्रेसकोड अथवा परीक्षा के कायदे-कानूनों को लेकर प्रश्न खड़ा हुआ होगा। CTET News Today 2024 के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा से पहले कुछ विशेष दिशा-निर्देशों के साथ-साथ, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स के बारे में भी जान पाएंगे।
परीक्षा का नाम | सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) |
परीक्षा के आयोजनकर्ता | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) |
परीक्षा का मोड | ऑफलाइन |
परीक्षा की घोषणा की तिथि | 3 नवंबर 2023 |
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि | 01 दिसंबर 2023 |
परीक्षा की तिथि | 21 जनवरी 2024 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 19 जनवरी 2024 |
CTET News Today 2024
CTET News Today 2024 में उम्मीदवार 21 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा से पहले, परीक्षा के कुछ विशेष दिशा-निर्देशों के बारे में जान पाएंगे। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए उम्मीदवारों को CTET Exam Tips, परीक्षा पैटर्न, CTET सिलेबस और परीक्षा के दिशा-निर्देश के बारे में भी पता होना चाहिए। इन्हें आप निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से जान पाएंगे;
- CTET एग्जाम में जाने से पहले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा कर रखें।
- CTET एडमिट कार्ड में त्रुटियां जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर, परीक्षा के केंद्र आदि हो तो परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सही कर लें।
- CTET में केवल काले या नीले रंग के बॉल पॉइंट पेन के प्रयोग की अनुमति होती है, इसलिए परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर पर अपना बॉल पॉइंट पेन लेकर जरूर जाएं।
- CTET से पहले परीक्षा केंद्र के अंदर पर्स, हैंडबैग या स्लिंग बैग जैसी किसी भी प्रकार की वस्तु को परीक्षा केंद्र में लेकर जाना सख्त मना है।
- परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार एग्जाम सेंटर के अंदर गहने न पहनकर जाएं।
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, हेडफोन जैसे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का पूर्ण रूप से प्रतिबंध होता है।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?
CTET Latest News के अनुसार उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि CTET 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं, जिनको डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- कैंडिडेट एक्टिविटी में डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- फिर अप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन सहित अपनी सभी जानकारी सही से दें।
- फिर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट एग्जाम हॉल में प्रवेश के लिए करवा कर रख लें।
सभी स्टेट बोर्ड 10th और 12th एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लीक करें।
CTET की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।