CSIR NET Admit card 2024: csirnet.nta.ac.in पर जारी हुए हॉल टिकट, 25 जुलाई से होंगे एग्जाम

1 minute read
CSIR NET Admit card 2024

CSIR NET Admit card 2024:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR NET) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था, वे एडमिट कार्ड को CSIR NET की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

सीएसआईआर नेट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी करना चाहते हैं। CSIR NET 2024 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 22 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

CSIR NET 25 से 27 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। अर्थ, एटमॉस्फियर,  ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंस, भौतिक विज्ञान और मैथमेटिक्स साइंस की परीक्षा 25 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएंगी। वहीं लाइफ साइंस का एग्जाम 26 जुलाई, 2024 को और केमिकल साइंस का एग्जाम 27 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा। सभी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी – सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (22 July) : स्कूल असेंबली के लिए 2 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CSIR NET Admit card 2024:  इन स्टेप्स से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए लिंक ‘Joint CSIR-UGC NET JULY-2024: Click here to Download Admit Card’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब कैंडिडेट के सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप 3: इसके बाद इसमें अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: अब सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5: इसके बाद कैंडिडेट इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा है कि यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो, तो वह 011-40759000 पर एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्सके लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*