क्रिकेट मैच जब जीता जाता है तो यह पूरी टीम की मेहनत से जीता जाता है। वह बात अलग और कभी-कभी की है जब किसी खिलाड़ी ने अपने दम से मैच का रुक पलट दिया हो। एक टीम में सभी किस्म के खिलाड़ियों का योगदान होता है जैसे गेंदबाज़, बल्लेबाज़ और फील्डर्स। क्या आपको पता है कि मैच खेलने वाली प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं, चलिए आपको इस ब्लॉग में बताते हैं कि cricket mein kitne khiladi hote hain।
Cricket Mein Kitne Khiladi Hote Hain?
फील्ड पर प्रत्येक टीम के 11 खिलाड़ी एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा 4 खिलाड़ी एक्स्ट्रा होते हैं, जो किसी एक्टिव प्लेयर के चोटिल या किसी और कारण मैच नहीं खेल पाने के चलते उनकी जगह लेते हैं। ऐसे एक्स्ट्रा 4 खिलाड़ियों को सब्स्टीट्यूट भी कहते हैं।
क्या हर टीम में तय होती है गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ की संख्या?
हर टीम में गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ों की संख्या तय नहीं होती है। आमतौर पर हर टीम 5 बल्लेबाज़, 1 ऑल राउंडर और 4 गेंदबाज़ों के साथ खेलती हैं। कभी -कभी 6-4 का फार्मूला भी अपनाया जाता है, यानि 6 बल्लेबाज़ और 4 गेंदबाज़। बल्लेबाज़ ही हमेशा विकेटकीपर का किरदार निभाता है।
संबंधित आर्टिकल्स
FAQs
फील्ड पर प्रत्येक टीम के 11 खिलाड़ी एक्टिव रहते हैं।
प्रत्येक क्रिकेट टीम में 4 एक्स्ट्रा प्लेयर्स होते हैं।
हर टीम में गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ों की संख्या तय नहीं होती है। आमतौर पर हर टीम 5 बल्लेबाज़, 1 ऑल राउंडर और 4 गेंदबाज़ों के साथ खेलती हैं।
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Cricket Mein Kitne Khiladi Hote Hain के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।