क्लैट का पेपर कितने नंबर का होता है?

1 minute read
क्लैट का पेपर कितने नंबर का होता है?

अगर आप क्लैट 2024 का एग्जाम देने जा रहे हैं, तो आपको इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि क्लैट यू.जी और क्लैट पी.जी का पेपर कितने नंबर का होता है। पिछले साल के ट्रेंड को देखा जाए तो क्लैट यू.जी का पेपर टोटल 150 नंबर का होता है और इसमें टोटल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं, क्लैट पी.जी का पेपर 120 नंबर का होता है जिसमें टोटल 120 सवाल पूछे जाएँगे। 

कोर्स का नाम टोटल नम्बर टोटल प्रश्न 
क्लैट यू.जी 150 150
क्लैट पी.जी 120 120 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लैट कॉमन लॉ एडमिशन परीक्षा टेस्ट (CLAT) कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLU) के द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर परीक्षा है जो योग्य उम्मीदवारों को बैचलर्स और मास्टर्स स्तर के लॉ कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें : CLAT Syllabus in Hindi 2023-जानिए कौनसे टॉपिक्स पढ़ना है ज़रूरी

CLAT परीक्षा के बारे में अधिक जानने के लिए हमारा ब्लॉग पढ़ें और ऐसे ही अन्य आकर्षक कंटेंट के लिए हमारे साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*