चुप्पी तोड़ना मुहावरे का अर्थ (Chuppi Todna Muhavare Ka Arth) होता है मौन तोड़ना या बोलना, तो उसके लिए चुप्पी तोड़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप चुप्पी तोड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
चुप्पी तोड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
चुप्पी तोड़ना मुहावरे का अर्थ (Chuppi Todna Muhavare Ka Arth) होता है, मौन तोड़ना या बोलना।
चुप्पी तोड़ना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “चुप्पी तोड़ना मुहावरे का अर्थ” है की सभा में सभी चुपचाप और शान्त भाव से बैठे थे, तभी संन्यासी जी ने चुप्पी तोड़ते हुए बोलना आरम्भ किया।।
चुप्पी तोड़ना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
चुप्पी तोड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- रोहन की चुप्पी तोड़ना किरन के लिए बाएं हाथ का खेल है।
- आज तक कोई सुरेश की चुप्पी नहीं तोड़ सका।
- आज सालो बाद रोहन और रमेश की सुलह हो गए और दोनों ने अपनी चुप्पी तोड़ दी।
- साक्षी कभी भी चुप नहीं रह सकती, कुछ वक़्त के लिए वह नाराज होती है और फिर अपनी चुप्पी तोड़ ही देती है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि चुप्पी तोड़ना मुहावरे का अर्थ (Chuppi Todna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।